1. पंचकूला में जुटे राम रहीम समर्थकों से HC नाराज, पूछा- क्यों न DGP को डिसमिस कर दें
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर आने वाले फैसले के मद्देनजर पंचकूला में बढ़ रही डेरा समर्थकों की भीड़ पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि यदि वहां धारा 144 लगाई गई है, तो लोग कैसे एकत्रित हो रहे हैं. क्यों न डीजीपी को डिसमिस कर दिया जाए. जरूरत पड़े तो आर्मी को तैयार रखा जाए.
2. राम रहीम पर फैसले से पहले हरियाणा-पंजाब में इंटरनेट बंद, 22 ट्रेनें रद्द
यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर 25 अगस्त को आने वाले कोर्ट के फैसले से पहले उनके हजारों समर्थक पंचकूला में अपना डेरा जमाकर बैठ गए हैं. शहर में पार्क और फुटपाथ पर लोगों का हुजूम देखा जा रहा है. इसे देखते हुए पंचकूला और चंडीगढ़ में 25 अगस्त तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
3. सुनहरे रंग के धागे में सजकर कल आएगा 200 का नोट, जानें खूबियां
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को 200 रुपए के नए नोट की तस्वीर जारी कर दी है. नया नोट शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा. इससे पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि यह नोट सितंबर के पहले हफ्ते में आएगा.
4. चित्रकूट में डकैतों के साथ 9 घंटे चली मुठभेड़ में दारोगा शहीद, इनामी डकैत गिरफ्तार
यूपी के चित्रकूट डकैतों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह शहीद हो गए. मानिकपुर इलाके में स्थित एक जंगल में डकैतों के छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम उनकी तलाश में गई थी. उसी समय डकैतों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दारोगा को गोली लग गई. पुलिस ने वहां से तीन हथियार बरामद किए हैं.
5. हैशटैग यूज करते हैं, लेकिन क्या आपको इसके पीछे की कहानी पता है?
सोशल मीडिया यूज करते हैं तो आपको हैशटैग की अहमियत पता ही होगी. ये हैशटैग 10 साल का हो गया है. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इसे 10 साल पहले शुरू किया गया था. लेकिन इसे ट्विटर ने नहीं बल्कि किसी शख्स ने शुरू किया था. इससे पहले इसका इस्तेमाल न के बराबर होता था, खास कर भारत में.