उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे को लेकर बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश का केस दर्ज हो गया है. एफआईआर में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उनके भाई मनोज सेंगर भी नामजद हैं. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम 3 अगस्त से अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज करेगी.
1. उन्नाव रेप पीड़िता की चाची-मौसी की मौत के मामले में BJP विधायक पर हत्या की FIR
उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश का केस दर्ज हो गया है. इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी. कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश का केस दर्ज कराया गया है. विधायक के खिलाफ FIR पीड़िता के चाचा ने दर्ज कराई है. पीड़िता के चाचा फिलहाल रायबरेली की जिला जेल में बंद हैं.
2. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट बोले- रोहित के साथ अनबन की खबरें महज अफवाह
वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. भारतीय क्रिकेट टीम 3 अगस्त से अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज करेगी. टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की सीरीज से इस दौरे की शुरुआत करेगी, जिसके पहले दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. इसके अलावा टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी. वर्ल्ड कप हार के बाद पहली बार कप्तान विराट कोहली भारत में किसी आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए.
3. Google CEO के लिए लोगों ने किया आवेदन, क्या पिचाई कंपनी छोड़ रहे हैं?
प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट LinkedIN पर लोग Google के सीईओ के लिए Apply कर रहे हैं. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई हैं और गूगल फिलहाल तो सीईओ की बहाली नहीं कर रही है. लेकिन ऐसा हुआ कैसे? LinkedIN पर लोग किस तरह गूगल के सीईओ की पोस्ट के लिए Apply कर रहे हैं?
4. बिना आपकी लिखित इजाजत ओवरटाइम नहीं करा पाएंगी कंपनियां, मिलेगा दोगुना वेतन
मोदी सरकार का प्रस्ताव अगर लागू हुआ तो सभी कंपनियां और प्रतिष्ठान कर्मचारी की लिखित मंजूरी के बिना उससे ओवरटाइम नहीं करा पाएंगी. यही नहीं, अगर वे ओवरटाइम कराएंगी तो उन्हें इस अवधि के लिए दोगुना मेहनताना भी देना होगा. पेशेगत सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यदशा पर संहिता 2019 में यह प्रस्ताव किया गया है कि यदि किसी कर्मचारी से ओवरटाइम कराया जाता है, तो उसे इस अवधि के लिए दोगुना वेज या वेतन दिया जाए. इसमें बेसिक पे, महंगाई भत्ता और रिटेन्शन पे शामिल होंगे.
5. रूस से R-27 मिसाइल खरीदेगा भारत, 1500 करोड़ की डील पर हुए हस्ताक्षर
भारतीय वायु सेना ने रूस से 1500 करोड़ रुपये की R-27 मिसाइलों को खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस मिसाइल का वजन 253 किलो है. R-27 को 60 किमी की रेंज तक 25 किमी की ऊंचाई से लॉन्च किया जा सकता है. हाल के दिनों में भारत और रूस के बीच ये दूसरी बड़ी डील है. इससे पहले भारत ने रूस के साथ 200 करोड़ की एंटी टैंक मिसाइल डील पर हस्ताक्षर किए थे. इस एंटी टैंक मिसाइल को Mi-35 अटैक चॉपर के साथ जोड़ा जाएगा.