बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमित शाह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं, मोदी सरकार पार्ट-2 का हिस्सा न तो जदयू होगी और न ही अपना दल. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट हैक कर हैकर ने लिखा बीफ. पढ़ें शाम की बड़ी खबरें...
1. मैं अमित अनिलचंद्र शाह ईश्वर की शपथ लेता हूं कि...
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमित शाह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह को वित्त मंत्री बनाया जा सकता है. पिछली मोदी सरकार में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली इस बार सरकार का हिस्सा नहीं हैं. अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने कई चुनाव जीते और नए कीर्तिमान स्थापित किए. उनके नेतृत्व में इस बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की.
2. शपथ ग्रहण से पहले ही एनडीए में रार, जेडीयू मोदी सरकार से बाहर
थोड़ी देर में नरेद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनकी इस सरकार का हिस्सा न तो जदयू होगी और न ही अपना दल. जानकारी के मुताबिक, जेडीयू को उम्मीद थी कि उन्हें तीन मंत्री पद मिलेगा, 2 कैबिनेट और 1 राज्य मंत्री. हालांकि, बीजेपी ने केवल एक कैबिनेट मंत्री जेडीयू को ऑफर किया है. वहीं, अपना दल की अनुप्रिया पटेल को फोन नहीं आया है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार चाहते थे कि आरसीपी सिंह और लल्लन सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाया जाए और संतोष कुशवाहा को राज्यमंत्री का दर्जा मिले.
3. शपथ ग्रहण पर दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट हैक, बनाया बीफ पार्टी
एक तरफ नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ले रहे हैं और दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट हैक कर दी गई है. यहां हैक करके पूरा मेन्यू बदल दिया गया. मेन्यू में हर जगह बीफ लिख दिया गया है. हालांकि, अभी किसी हैकर ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. शुरुआत में ये वेबसाइट पूरी हैक हुई और फुल स्क्रीन पर बीफ की तस्वीर डाली गई. हालांकि बाद में होम पेज को ठीक किया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक मेन्यू में बीफ लिखा हुआ देखा जा सकता है.
4. सुषमा स्वराज नहीं बनेंगी मोदी सरकार में मंत्री, दर्शक दीर्घा में बैठीं
नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अपने मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे. दिनभर इस बात के कयास लगते रहे कि कौन-कौन मंत्रिमंडल में शामिल होगा. शाम होते-होते मंत्रियों के नामों का खुलासा हो गया. सबसे बड़ी खबर आई कि अमित शाह मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघानी ने अमित शाह को बधाई देते हुए खुलासा किया कि वे मंत्री बनेंगे. लेकिन इसी के साथ ये चौंकाने वाली खबर भी सामने आई कि सुषमा स्वराज मंत्रिमंडल शामिल नहीं होंगी.
5. एनडीए की सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल नहीं बनेंगी मंत्री, नहीं आया फोन
नरेंद्र मोदी गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत अन्य नेताओं ने भी शपथग्रहण किया. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए में शामिल अपने सभी दलों को एक-एक मंत्री पद देने का ऐलान किया है.