मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद पाकिस्तान में अब सियासत में उतर गया है. हाफिज ने अपनी पार्टी का रजिस्ट्रेशन करवाने की योजना बना रहा है. इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अयोग्य शिक्षकों पर कड़ा एक्शन लिया है. पढ़ें 4 अगस्त सुबह की 5 बड़ी खबरें...
सियासी चोला पहनने की फिराक में आतंकी हाफिज सईद, पाकिस्तान में बनाई पार्टी
पाकिस्तान में नेता का चोला पहनने की फिराक में आतंकी हाफिज सईद है. पाकिस्तान से मिल रही खबरों के मुताबिक हाफिज सईद नए नाम से पार्टी का रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद चुनाव लड़ने की योजना बना रहा है.
मेडिकल सीटों की मंडी पर 'आजतक' का खुलासा, UP में पैसा लाओ, 5 साल बाद डिग्री ले जाओ!
'आज तक' के बड़े खुलासे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कोई भी अवैध तरीके से उत्तर प्रदेश में अगर मेडिकल कॉलेज चलाएंगे तो उसको बंद होना पड़ेगा. आपको बता दें कि आज तक ने मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के गोरखधंधे का खुलासा किया है.
J-K: बिजबेहारा एनकाउंटर में हिज्बुल आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित बिजबेहारा में गुरुवार रात सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ वाली जगह से दो शव बरामद किए हैं. इनमें से एक की पहचान की आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े यावर के रूप में हुई है. वहीं पुलिस दूसरे शख्स की पहचान करने में जुटी है.
डोकलाम पर सुषमा की दो टूक- युद्ध नहीं, भारत-चीन-भूटान बातचीत से निकालेंगे हल
गुरूवार को राज्यसभा में विदेश नीति पर चर्चा हुई. चर्चा की शुरुआत में विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और विदेश नीति की आलोचना की. इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सदन में जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने व्यक्तिगत तौर पर सम्मान अर्जित किया. जबकि पीएम मोदी की विदेश नीति ने पूरे देश का मान बढ़ाया. वहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में वो माद्दा है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सामने चुनौती दे सकें.
नीतीश का फरमान- 50 पार सभी अयोग्य शिक्षकों की होगी छुट्टी
भाजपा के साथ नई सरकार का गठन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं. गुरुवार को नीतीश ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा बैठक की और कुछ कड़े फैसले लिए.