scorecardresearch
 

Newswrap: मालदीव से पीएम मोदी ने पाक पर साधा निशाना, पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के लिए मालदीव से बड़ा कोई भागीदार नहीं. अच्छे-बुरे वक्त में आपसी विश्वास को हम और पुख्ता करेंगे. भारत ने अपनी उपलब्धियों को पड़ोसियों से साझा किया.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo- Twitter)
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo- Twitter)

Advertisement

मालदीव की संसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब भारत के सहयोग से माले की सड़कें ढाई हजार एलईडी स्ट्रीट लाइट्स के दूधिया प्रकाश में नहा रही हैं और 2 लाख एलईडी बल्ब मालदीव वासियों के घरों और दुकानों को जगमगाने के लिए आ चुके हैं. वहीं, अलीगढ़ जिले के टप्पल में ढाई साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी और हत्या के मामले पर फजीहत झेलने के बाद अलीगढ़ प्रशासन ने इलाके में शांति-व्यव्स्था को कायम रखने के लिए आधा दर्जन वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में एटीएम मशीनों की संख्या में कमी आई है.

1. मालदीव से मोदी ने पाक पर साधा निशाना, कहा- पानी अब सिर से ऊपर निकल रहा

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदीव की संसद में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटना बड़ी चुनौती है. आतंकवादियों के न तो अपने बैंक होते हैं और ना ही हथियारों की फैक्टरी, फिर भी उन्हें पैसे और हथियारों की कभी कमी नहीं होती. आतंकवाद की स्टेट स्पॉन्सरशिप सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. पानी अब सिर के ऊपर से जा रहा है. उन्होंने कहा, अब भी कुछ लोग गुड टेररिस्ट और बैड टेररिस्ट में फर्क करने की गलती कर रहे हैं.

2. अलीगढ़ में 8 दिन बाद जागा प्रशासन, बच्ची की निर्मम हत्या मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच

अलीगढ़ जिले के टप्पल में ढाई साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी और हत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस मामले पर फजीहत झेलने के बाद अलीगढ़ प्रशासन अब होश में आया है. दिल दहला देने वाले इस मामले में अलीगढ़ के जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. शांति-व्यवस्था को कायम रखने के लिए आधा दर्जन बड़े अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है. 2 एडीएम और 4 एसडीएम सहित 7 अफसरों को तत्काल प्रभाव से तैनात किया गया है.

3. BJP में शामिल हुए टीएमसी के 17 पार्षद, मुकुल रॉय बोले- ये ट्रेलर है

Advertisement

शीतलता के लिए मशहूर दार्जिलिंग शनिवार को सियासी तपिश के लिए चर्चा में रहा. लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 में से 19 सीटें जीत चौंकाने वाला प्रदर्शन करने के बाद मिशन विस्तार में जुटी बीजेपी में दार्जिलिंग नगर पालिका के 17 टीएमसी सांसद शामिल हो गए. दीदी का साथ छोड़कर आए इन पार्षदों को बीजेपी मुख्यालय पर प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश के बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

4. दो साल में 500 से ज्‍यादा ATM हुए कम, RBI की रिपोर्ट में खुलासा

बीते दो साल में देश में करीब 597 एटीएम कम हो गए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह चौंकाने वाली रिपोर्ट  'बेंचमार्किंग इंडिया पेमेंट सिस्टम' नाम से जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक 2017 के आखिर में जहां एटीएम मशीनों की संख्या 2,22,300 थी वह 31 मार्च 2019 तक घटकर 2,21,703 रह गई. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि भारत में जितना कैश सर्कुलेशन में होता है उसके हिसाब से एटीएम का इस्तेमाल काफी कम है.

5. SCO समिट में जाएंगे पीएम मोदी, पाकिस्तान से एयर स्पेस खोलने की मांग

भारत ने पाकिस्तान से पीएम नरेंद्र मोदी के विशेष विमान के लिए अपना एयर स्पेस खोलने को कहा है. अगले हफ्ते 13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) समिट होना है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. पुलवामा और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट काफी बढ़ गई थी.

Advertisement
Advertisement