प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद चिराग पासवान की तारीफ की और पार्टी सांसदों को उनसे सीख लेने की सलाह दी. वहीं, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने आर्थिक तौर पर पिछड़े सवर्णों को सरकारी नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है.
1. बीजेपी सांसदों से बोले PM मोदी- चिराग पासवान से सीखें संसद में कैसे आएं
लोकसभा चुनाव में मिली एतिहासिक जीत के बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संसदीय दल की पहली बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए सांसदों की क्लास ली और कुछ टारगेट भी दिए. पीएम मोदी ने इस दौरान लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद चिराग पासवान की तारीफ की और पार्टी सांसदों को उनसे सीख लेने की सलाह दी.
2. आर्थिक तौर पर पिछड़ों को ममता सरकार का तोहफा, मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण
3. भारत के आयोडीन नमक में खतरनाक कैमिकल का दावा, टाटा सॉल्ट ने कहा- हमारा नमक सुरक्षित
एक समय देश में आयोडीन नमक का इस्तेमाल बढ़ाने को लेकर टीवी पर सरकारी विभाग और निजी कंपनियों दोनों ही ओर से जमकर विज्ञापन प्रसारित किए जाते थे. फिर आयोडीन की मांग बढ़ी और तेजी से यह नमक लोगों के किचन का हिस्सा बन गया. लेकिन पिछले दिनों अमेरिका की एक रिसर्च में दावा किया गया कि भारत में बेचे जाने वाले आयोडीन नमक में एक खतरनाक केमिकल मिला हुआ है जो लोगों को नपुसंक बना सकता है बल्कि इसमें कैंसर पैदा करने की क्षमता भी है.4. लोकसभा से इंडियन मेडिकल काउंसिल बिल को मिली मंजूरी, ये हैं प्रावधान
लोकसभा से मंगलवार को इंडियन मेडिकल काउंसिल संशोधन विधेयक 2019 पारित कर दिया गया. इस बिल का मकसद देश में मेडिकल शिक्षा में पारदर्शिता, जवाबदेही और गुणवत्ता लाना है. अब राज्यसभा से मंजूरी मिलने के बाद विधेयक दो साल की अवधि के लिए मेडिकल काउंसिल के आधिपत्य की इजाजत देगा, जिस दौरान एक बोर्ड ऑफ गवर्नर (BoG) मेडिकल एजुकेशन के लिए भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी नियामक संस्था को चलाएगा. तिब्बत में बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने आकर्षक महिला उत्तराधिकारी वाले बयान पर माफी मांग ली है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होती है तो उसे आकर्षक होना होगा. दलाई लामा ने 2015 में भी कहा था कि महिला उत्तराधिकारी को बहुत, बहुत आकर्षक होना होगा, नहीं तो वह किसी काम की नहीं होगी. हाल ही में दलाई लामा के इस बयान की खूब आलोचना हुई है.