scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें- सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के लिए प्रधानमंत्री  CAA लेकर आएं. इस पर केजरीवाल बोलते हैं कि भाजपा को पाकिस्तानियों की चिंता है.

Advertisement
X
अमित शाह (फाइल फोटो)
अमित शाह (फाइल फोटो)

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने JNU के छात्र शरजील इमाम पर निशाना साधा. वहीं, अफगानिस्तान में एक यात्री विमान क्रैश हो गया. पूर्वी गजनी प्रांत में सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.10 बजे यह घटना हुई. इसके अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ नजमा अख्तर की नियुक्ति के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई.

1. शाह बोले- PM के कहने पर पुलिस ने शरजील के खिलाफ दर्ज किया देशद्रोह का केस

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम पर निशाना साधा. दिल्ली के रिठाला में सोमवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आपने शरजील इमाम का एक वीडियो देखा होगा, जिसमें वह नॉर्थ-ईस्ट को भारत से अलग करने की बात करता है. उसने देश को बांटने की बात की.

Advertisement

2. Afghanistan Plane Crash: अफगानिस्तान में यात्री विमान क्रैश, 110 यात्री थे सवार

अफगानिस्तान में सोमवार को एक यात्री विमान क्रैश हो गया. पूर्वी गजनी प्रांत में सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.10 बजे यह घटना हुई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एरियाना अफगान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. जिस इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह तालिबान के नियंत्रण में है. फिलहाल, हादसे में मारे गए लोगों की जानकारी नहीं है.

3. जामिया की VC के खिलाफ याचिका, कोर्ट ने सरकार, UGC से मांगा जवाब

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ नजमा अख्तर की नियुक्ति के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई. सोमवार को अर्जी पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवी) और अन्य को नोटिस जारी किया है. जामिया के एक पूर्व छात्र ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि डॉ नजमा का विजलेंस क्लीयरेंस पहले खारिज हो गया था, लेकिन फिर 20 दिन बाद दोबारा क्लीयरेंस दिया गया. इसी आधार पर जामिया की वीसी की नियुक्ति को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है.

4. संबित पात्रा बोले-सोनिया गांधी ने जाकिर नाइक से लिए थे पैसे

गायक अदनान सामी को पद्म सम्मान दिए जाने के बाद मचे सियासी हंगामे के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विपक्ष पर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कहा कि पैसे लेकर देश को बांटने का काम जो कांग्रेस पार्टी कर रही है, उससे साफ होता है कि 'कांग्रेस का हाथ-देश बांटने वालों के साथ, कांग्रेस का हाथ-आगजनी वालों के साथ, कांग्रेस का हाथ-आतंकवादियों के साथ.'

Advertisement

5. शरजील के परिवार का निकला पॉलिटिकल कनेक्शन, JDU के टिकट पर पिता लड़ चुके हैं चुनाव

देशद्रोह के आरोप में पुलिस जिस शरजील इमाम की तलाश कर रही है, उसका राजनीति से पुराना नाता रहा है. शरजील के पिता मोहम्मद अकबर इमाम बिहार की सियासत में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. मोहम्मद अकबर इमाम को जेडीयू ने 2005 के विधानसभा चुनाव में जहानाबाद से टिकट दिया था. फरवरी 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में अकबर इमाम की हार हुई थी.

Advertisement
Advertisement