scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें- रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें

गिरती अर्थव्यवस्ता पर अभिजीत बनर्जी ने कहा कि फिलहाल ऐसा नहीं लगता कि हम जल्द इस समस्या से बाहर निकल पाएंगे. इसमें अभी वक्त लगेगा.

Advertisement
X
अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (फाइल फोटो)
अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (फाइल फोटो)

Advertisement

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का कहना है कि अगर वे भारत में होते तो नोबेल पुरस्कार जीतने में सक्षम नहीं होते. वहीं, गौरव चंदेल केस में नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नोएडा पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 'मन की बात' प्रोग्राम में पीएम मोदी ने कहा कि अगले महीने 22 फरवरी से 1 मार्च तक ओडिशा के कटक और भुवनेश्वर में पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स आयोजित हो रहे हैं.

1. अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी बोले- अगर भारत में रहता तो नोबेल पुरस्कार नहीं मिलता

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का कहना है कि अगर वे भारत में होते तो नोबेल पुरस्कार जीतने में सक्षम नहीं होते. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि भारत में प्रतिभा की कमी है, लेकिन यहां खास तरह के प्रणाली की जरूरत है. ये बातें उन्होंने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कहीं. उन्होंने कहा कि  MIT (Massachusetts Institute of Technology) में अर्थशास्त्र में पीएचडी करने वाले कई छात्र हैं.

Advertisement

2. गौरव चंदेल केस में बड़ी कामयाबी, महिला समेत आशु गैंग का हत्यारोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नोएडा पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी का नाम उमेश है जिसे हापुड़ के धौलाना से गिरफ्तार किया गया है. एक महिला भी गिरफ्तार हुई है. ये दोनों आशु गैंग के बदमाश हैं. आशु गैंग कारजैकिंग, लूट, फिरौती, हत्या की वारदातों को अंजाम देता है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. फिलहाल नोएडा पुलिस हापुड़ में मौजूद है और वहीं पूछताछ की जा रही है.

3. जल संरक्षण, खेलो इंडिया और एग्जाम, जानें मन की बात में क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश को संबोधित किया. ये पहली बार था, जब प्रधानमंत्री ने शाम के वक्त मन की बात की. ये मन की बात का 61वां एपिसोड था, जो विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. पीएम ने कहा कि 2022 में हमारी आजादी के 75 साल पूरे होने वाले हैं और उस मौके पर हमें गगनयान मिशन के साथ एक भारतवासी को अंतरिक्ष में ले जाने के अपने संकल्प को सिद्ध करना है.

Advertisement

4. सामने आया शरजील का एक और भड़काऊ वीडियो, दिल्ली में देशद्रोह का मामला दर्ज

अलीगढ़ पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र नेता शरजील इमाम की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी हैं. विवादित वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ पुलिस शरजील इमाम की गिरफ्तारी में जुट गई है और 2 टीमें दिल्ली रवाना कर दी गई हैं. इस बीच शरजील का नया वीडियो सामने आया है जो दिल्ली के जमिया का है. इस वीडियो में वह यह कहता दिख रहा है कि हमारी ख्वाहिश और आरजू है कि दिल्ली में चक्का जाम हो, दिल्ली ही नहीं पूरी दुनिया में चक्का जाम हो जिस शहर में मुसलमान कर सकता है. दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को लेकर एफआईआर दर्ज किया है.

5. हैदराबादः भीम आर्मी के चंद्रशेखर गिरफ्तार, CAA के खिलाफ करने वाले थे जनसभा

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह  NRC,CAA,NPR के खिलाफ जनसभा को संबोधित करने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे.हैदराबाद पुलिस ने कहा है कि चंद्रशेखर को लंगरहाउस पुलिस थाना सीमा में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया. वह प्रदर्शन में शामिल थे. प्रदर्शनकारियों को विरोध-प्रदर्शन के लिए पुलिस की कोई अनुमति नहीं मिली थी.

Advertisement
Advertisement