संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जो आठ जनवरी 2019 तक चलेगा. बुधवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी दी. वहीं इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में देश के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-29 को बुधवार को सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया.
संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसबंर से, क्या राम मंदिर पर आएगा प्रस्ताव?
संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जो आठ जनवरी 2019 तक चलेगा. बुधवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी दी. इस सत्र में राम मंदिर पर विधेयक आने की अटकलें लगाई जा रही हैं. लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार पर राम मंदिर पर संसद में कानून लाने का काफी दबाव है. साधु-संत और आरएसएस समेत कई हिंदूवादी संगठनों ने इस संबंध मे मोदी सरकार को अल्टीमेटम दे रखा है.
GSAT-29 लॉन्च, करेगा समुद्र की जासूसी और कश्मीर में इंटरनेट देगा
इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में देश के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-29 को बुधवार को सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया. इसरो के मुताबिक मौसम साफ होने की वजह से इसरो को संचार उपग्रह GSAT-29 की लॉन्चिंग में कोई परेशानी नहीं हुई. इसरो के चेयरमैन के. सिवान के मुताबिक संचार उपग्रह जीसैट-29 पर एक खास किस्म का 'हाई रेज्यूलेशन' कैमरा लगा है. इस कैमरे को 'जियो आई' नाम दिया गया है. इससे हिंद महासागर में भारत के दुश्मनों और उनके जहाजों पर नजर रखी जा सकेगी.
PM मोदी का पाक पर निशाना- एक ही जगह से दुनिया में फैल रहा आतंकवादप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस से कहा कि विश्व भर में हुए आतंकवादी हमलों के सभी सुराग 'एक ही सूत्र और एक ही स्थान से उपजे होने' की ओर इशारा करते हैं. मोदी ने यहां ईस्ट एशिया समिट से इतर पेंस से आपसी हितों वाले अनेक द्विपक्षीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही पाकिस्तान में हाल ही में आयोजित चुनावों में आतंकवादियों के चुनाव लड़ने पर भी चिंता जताई.
राफेल डील की जांच कोर्ट करे या नहीं, SC ने फैसला रखा सुरक्षित
सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय वायु सेना के लिए फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे की न्यायालय की निगरानी में जांच के लिए दायर याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई पूरी कर ली. अब शीर्ष अदालत इस पर अपना फैसला जल्द सुनाएगी. बुधवार को सुनवाई के दौरान वायुसेना के एयर मार्शल और वाइस मार्शल भी हाजिर रहे.
PAK को आफरीदी की नसीहत- पहले अपना घर संभालो, फिर करो कश्मीर की चिंता
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को लेकर बयान दिया है. आफरीदी के इस बयान पर विवाद हो गया. इंग्लैंड की संसद कही जाने वाली हाउस ऑफ कॉमन्स में आफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता नहीं करनी चाहिए. शाहिद आफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान से अपने 4 प्रांत तो संभलते नहीं हैं, इसलिए पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता नहीं करनी चाहिए.