संसद के बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. बैठक में शामिल होने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली और सपा के नेता मुलायम सिंह यादव संसद भवन पहुंच चुके हैं. आईपीएल सीजन-11 के लिए बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी खत्म हुई. इस दो दिवसीय नीलामी में खिलाड़ी बिके हैं, जिसमें 113 भारतीय और 56 विदेशी क्रिकेटर्स शामिल हैं. एक साथ पढ़िए रविवार शाम की बड़ी खबरें.
1- सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने जेटली-मुलायम पहुंचे, PM मोदी भी होंगे शामिल
संसद के बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली और सपा के नेता मुलायम सिंह यादव संसद भवन पहुंच चुके हैं. ये बैठक संसद भवन के लाइब्रेरी में होगी. संसदीय कार्यमंत्री ने ये बैठक बुलाई है.
2- IPL Auction: दूसरे दिन उनादकट को मिले 11.5Cr, तीसरी बार में बिके क्रिस गेल
आईपीएल सीजन-11 के लिए बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी खत्म हुई. इस दो दिवसीय नीलामी में खिलाड़ी बिके हैं, जिसमें 113 भारतीय और 56 विदेशी क्रिकेटर्स शामिल हैं. इन खिलाड़ियों में 91 कैप्ड और 78 अनकैप्ड साथ ही 1 एसोसिएट देश का क्रिकेटर भी शामिल है. इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजियों द्वारा कुल 431.70 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
3- कासगंज हिंसाः एक समुदाय के लोगों के साथ प्रशासन की पीस मीटिंग, शांति की अपील
कासगंज पर हिंसा पर बुलाई गई पीस मीटिंग पूरी हो गई है. मीटिंग में डीएम आरपी सिंह ने सबसे लॉ एंड ऑर्डर का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मीटिंग में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की हिंसा में शामिल न हो. न ही किसी दुकान को जलाएं और बस में आग लगाएं.
4- AUS ओपन: फेडरर ने रचा इतिहास, 20वें ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमाया
स्विस स्टार रोजर फेडरर ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत लिया है. रविवार को फाइनल में उन्होंने क्रोएशिया के वर्ल्ड-नंबर-6 मारिन सिलिक को से मात दी. इसके साथ ही 36 साल के फेडरर ने 20वें ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब पर कब्जा कर अपने ही रिकॉर्ड को और पुख्ता कर लिया. साथ ही छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल हासिल कर रॉय इमर्सन (ऑस्ट्रेलिया) और नोवाक जोकोविच (सर्बिया) की बराबरी कर ली. इन दोनों के नाम 6-6 ऑस्ट्रेलियन ओपन सिंगल्स खिताब है.
5- अब करणी सेना ने PM मोदी पर साधा निशाना, पूछा- पद्मावत पर चुप्पी क्यों?
बॉलीवुड फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को भले ही रिलीज हो गई हो, लेकिन करणी सेना अब तक खामोश नहीं हुई है. यहां तक कि अब करणी सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका स्टैंड पूछ रही है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करणी सेना ने फिल्म पद्मावत पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए.