कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुबई में कहा कि यूपी में गठबंधन पर सपा-बसपा ने हमसे कोई बात नहीं की. वहीं आतंकियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई की है. जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर स्पेशल सेल ने हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. पढ़े, शाम की 5 बड़ी खबरें...
1.SP-BSP गठबंधन पर बोले राहुल गांधी- मुझसे या कांग्रेस पार्टी से बात तक नहीं की
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं और यहां उन्होंने कई मौकों पर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखे हमले कर चुके हैं. राहुल गांधी ने एक हिंदी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि जो सच्चाई है, उसे नकारा नहीं जा सकता. देश की छवि कोई बिगाड़ नहीं सकता. यूपी में गठबंधन सपा-बसपा गठबंधन पर राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने हमें कमतर आंका, और उन्होंने इस संबंध में हमसे और हमारे लोगों से कोई बातचीत नहीं की.
2. दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिज्बुल के दो आतंकी गिरफ्तार
आतंकियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई की है. जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर स्पेशल सेल ने हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने शोपियां पुलिस के साथ मिलकर इन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी कश्मीरी पुलिस का हिस्सा थे और 2017 में आतंक का रास्ता अपना लिया था.
3. गठबंधन पर बोले शिवपाल यादव- कांग्रेस बात करेगी तो मैं बिल्कुल तैयार
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन फाइनल होने के बाद कांग्रेस ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह अकेले ही राज्य की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, दूसरे छोटे दलों के साथ कांग्रेस के गठबंधन की चर्चा के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) के मुखिया और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने इस संबंध में अपने पत्ते खोल दिए हैं. शिवपाल ने कहा है कि अगर कांग्रेस गठबंधन के लिए उनसे बात करेगी, तो वह इसके लिए तैयार हैं.
4. अमित शाह को ठाकरे का जवाब- शिवसेना को पटकने वाला अभी पैदा नहीं हुआ
लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच बयानबाजी भी उतनी ही तीखी होती जा रही है. गठबंधन न होने की स्थिति में पूर्व सहयोगियों को हराने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सख्त लहजे में पलटवार करते हुए कहा है कि शिवसेना को हराने वाला अभी पैदा नहीं हुआ है. ठाकरे का यह बयान अमित शाह की उस टिप्पणी का जवाब माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने गठबंधन न होने की स्थिति में पूर्व सहयोगियों को पटकने की बात कही थी.
5. गरीब सवर्णों को नौकरी में आरक्षण देने वाला पहला राज्य बना गुजरात, कल से लागू
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को नौकरी और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी बिल पर हस्ताक्षर करने के बाद गुजरात ने अपने राज्य में इस व्यवस्था को लागू करने का ऐलान किया है. गुजरात गरीब सवर्णों को आरक्षण देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. शनिवार को राष्ट्रपति कोविंद के मंजूरी देने के बाद अब देश में सरकारी नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण का रास्ता साफ हो गया.