scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी आमने-सामने आ गए. वहीं दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया. इसके अलावा कई लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

Advertisement
X
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

Advertisement

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी आमने-सामने आ गए. वहीं दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया. इसके अलावा कई लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान भी गंवा चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें चीन में मौजूद पाकिस्तानी छात्र भारत से मदद मांग रहा है. पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें:-

1-संसद में राहुल गांधी पर PM मोदी का तंज- ट्यूबलाइट के साथ ऐसा ही होता है...

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी आमने-सामने आ गए. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राहुल पर चुन-चुनकर निशाना साधा. साथ ही बीते दिन दिए गए उनके डंडे वाले बयान पर जमकर तंज कसे, यहां तक कि पीएम मोदी ने बगैर नाम लिए राहुल गांधी को ट्यूबलाइट बता दिया.

Advertisement

2-Delhi Election 2020: थम गया दिल्ली का चुनावी शोर, अब 8 फरवरी को होगा मतदान

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया. अब मतदान खत्म होने तक 48 घंटे कोई भी राजनीतिक दल व उम्मीदवार चुनाव प्रचार नहीं कर सकते. चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने काफी मेहनत की. प्रचार के अंतिम दिनों में कांग्रेस ने भी काफी रफ्तार पकड़ी. अब यह 11 फरवरी को पता चलेगा कि दिल्ली की जनता ने किस पार्टी को अपना सिरमौर चुना.

3-निर्भया के दोषी अक्षय की नई चाल, राष्ट्रपति को फिर लिखी चिट्ठी

निर्भया के दोषी अक्षय ने फांसी से बचने के लिए नई चाल चली है. अक्षय के वकील एपी सिंह के मुताबिक, अक्षय ने 1 फरवरी को राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा था कि अक्षय की दया याचिका बिना उसके हस्ताक्षर के राष्ट्रपति के समक्ष दाखिल की गई. लिहाजा दया याचिका पर संज्ञान नहीं लिया जाए.

4-चीन में PAK छात्र ने भारत से मांगी मदद, विदेश मंत्रालय ने कहा- विचार करेंगे

चीन में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. कई लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान भी गंवा चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें चीन में मौजूद पाकिस्तानी छात्र भारत से मदद मांग रहा है. इसको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है, 'हमें पाकिस्तान सरकार से इसके बारे में कोई अनुरोध नहीं मिला है. लेकिन, अगर ऐसी स्थिति पैदा होती है और हमारे पास संसाधन हैं तो हम इस पर विचार करेंगे.'

Advertisement

5-तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर IPL से बाहर, राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 से बाहर हो गए हैं. 24 साल के आर्चर की दाहिनी कोहनी में फ्रैक्चर है. यह चोट उन्हें दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान लगी थी. आर्चर की गैरमौजूदगी को राजस्थान रॉयल्स के पेस अटैक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement