राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री आज शपथ लेने जा रहे हैं. हाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस तीन राज्यों में सरकार बना रही है वहीं बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'पेथाई' आज आंध्र प्रदेश के तटों से टकरा सकता है.
शपथ में शक्ति प्रदर्शन से पहले कांग्रेस को झटका, शामिल नहीं होंगे मायावती-अखिलेश
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री आज शपथ लेने जा रहे हैं. हाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस तीन राज्यों में सरकार बना रही है. अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे जबकि कमलनाथ मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का जिम्मा संभालेंगे तो भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद पर आसीन होंगे. राजस्थान में बतौर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को जिम्मेदारी दी गई है.
UP का लाल, MP में कमाल: 9 बार सांसद रहे कमलनाथ संभालेंगे CM की कुर्सी
मध्य प्रदेश में 15 साल का वनवास खत्म कर कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में लौटी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ राज्य की कमान संभालने जा रहे हैं. 38 साल पहले वो सांसद चुने गए थे और अब वे सूबे के 31वें मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. कमलनाथ को आठ महीने पहले ही मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. जब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, तब ये बात फिर से चर्चा में आई कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उन्हें अपना 'तीसरा बेटा' मानती थीं.
तेजी से आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा तूफान 'पेथाई', अलर्ट पर कई इलाके
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'पेथाई' आज आंध्र प्रदेश के तटों से टकरा सकता है. इस चक्रवात के गंभीर तूफान में बदलने की आशंका है और यह उत्तर उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर मुड़ जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार दोपहर तक यह चक्रवात ओंगोल एवं काकीनाडा के बीच आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा. चक्रवात के खतरे को देखते हुए तटीय इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है.
सिख दंगे से जुड़े केस में आज फैसला, सज्जन कुमार हैं आरोपी
तकरीबन 34 साल के बाद 1984 सिख दंगे से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच सोमवार को फैसला सुनाने जा रही है. यह मामला एक हत्याकांड से जुड़ा है जिसमें नवंबर 1984 को दिल्ली छावनी के राजनगर क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को मार दिया गया था. इसमें कांग्रेस नेता सज्जन कुमार भी आरोपी हैं. इसी मामले पर हाई कोर्ट की डबल बेंच के जस्टिस एस मुरलीधर और जस्टिस विनोद गोयल की बेंच ने बीते 29 अक्टूबर को सीबीआई, पीड़ितों और दोषियों की ओर से दायर अपीलों पर दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
फिर सियासी जादूगर साबित हुए गहलोत, को-पायलट के साथ नई उड़ान
राजस्थान की सियासत के जादूगर अशोक गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. राजस्थान की राजनीति में मास लीडर के तौर पर यदि किसी का नाम सबसे ऊपर होगा तो वो अशोक गहलोत हैं. राहुल के सबसे करीबी नेताओं में उनका नाम आता है. गहलोत जहां सत्ता की कमान संभालेंगे वहीं सचिन पायलट की डिप्टी सीएम के तौर पर ताजोपीशी होगी. पायलट को सियासत विरासत में मिली है.