पश्चिम बंगाल के NRS मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बंगाल से लेकर दिल्ली तक के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं. इसके अलावा बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी है, मुजफ्फरपुर में इसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, हरियाणा के रोहतक में पीजीआई के एक डॉक्टर ने बहन की शादी में जाने के लिए छुट्टी नहीं मिली तो आत्महत्या कर ली. पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
एम्स समेत दिल्ली के 18 अस्पतालों में आज भी हड़ताल, 10 हजार से ज्यादा डॉक्टर होंगे शामिल
पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थिति नील रत्न सरकार (NRS) मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 14 बड़े अस्पतालों समेत 18 अस्पतालों ने शनिवार को हड़ताल पर रहने का ऐलान किया है.
बिहार: चमकी बुखार का कहर जारी, अब तक 68 बच्चों की मौत
बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) का कहर जारी है, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. चमकी बुखार के मरने वालों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर 68 हो गई है. जिसमें 55 बच्चों की मौत श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई है, जबकि 11 की मौत केजरीवाल अस्पताल में हुई है.
SCO Summit: 7 बार आए आमने-सामने, आखिरकार PM मोदी- इमरान खान में हुई दुआ-सलाम
बिश्केक में एससीओ समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक-दूसरे का अभिवादन किया. किर्गिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान एक-दूसरे से 7 अलग-अलग मौकों पर औपचारिक मुलाकात भी की.
अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, निजी वाहनों की होगी आरएफ टैगिंग
अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और अब अनंतनाग में आतंकी हमला हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए हैं. ये दोनों आतंकी हमले जहां पर हुए, वो अमरनाथ यात्रा रूट पर पड़ते हैं.
रोहतक: छुट्टी नहीं मिली तो डॉक्टर ने दी जान, साथी डॉक्टर हड़ताल पर
हरियाणा के रोहतक में पीजीआई के एक डॉक्टर ने बहन की शादी में जाने को छुट्टी नहीं मिली तो आत्महत्या कर ली. मृतक कर्नाटक के रहने वाले थे. डॉक्टर के सुसाइड के बाद पीजीआई में हालात तनावपूर्ण हो गए. रेजीडेंट्स डॉक्टर्स ने पीजीआई में काम बंद कर दिया और हड़ताल पर चले गए हैं.