scorecardresearch
 

NewsWrap: राममंदिर के लिए कानून बना सकती है मोदी सरकार, पढ़ें- 5 खबरें

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जे. चेलमेश्वर ने कहा कि SC में मामला लंबित होने के बावजूद सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बना सकती है वहीं यह खबर भी आई है कि योगी अयोध्या में सरयू के किनारे भगवान राम की 151 मीटर ऊंची तांबे की प्रतिमा बनवाएंगे. पढ़ें- शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
पूर्व न्यायाधीश जे. चेलमेश्वर
पूर्व न्यायाधीश जे. चेलमेश्वर

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जे. चेलमेश्वर ने कहा कि SC में मामला लंबित होने के बावजूद सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बना सकती है वहीं यह खबर भी आई है कि योगी अयोध्या में सरयू के किनारे भगवान राम की 151 मीटर ऊंची तांबे की प्रतिमा बनवाएंगे. पढ़ें- शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

जस्टिस चेलमेश्वर बोले- राममंदिर के लिए कानून बना सकती है मोदी सरकार

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जे. चेलमेश्वर ने शुक्रवार को मुंबई में कहा कि उच्चतम न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बना सकती है. उन्होंने कहा कि विधायी प्रक्रिया द्वारा अदालती फैसलों में अवरोध पैदा करने के उदाहरण पहले भी रहे हैं.

पटेल के बाद अब राम की मूर्ति, क्या मोदी से कदम मिला रहे हैं योगी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात में नर्मदा किनारे 182 मीटर ऊंची सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने के 2 दिन बाद ही यह खबर आई कि योगी अयोध्या में सरयू के किनारे भगवान राम की 151 मीटर ऊंची तांबे की प्रतिमा बनवाएंगे. पटेल की प्रतिमा में लोहे का ज्यादा इस्तेमाल हुआ है. योगी शुक्रवार को सरदार पटेल की प्रतिमा देखने गुजरात भी गए थे. ऐसे में इन कयासों को बल मिल रहा है कि योगी सधे पांव मोदी से कदम मिला रहे हैं.

#Metoo: अकबर पर पल्लवी का पलटवार, खौफ में बने संबंध सहमति के नहीं होते

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम जे अकबर पर रेप का आरोप लगाने वाली अमेरिकी पत्रकार पल्लवी गोगोई ने उन दावों को सख्ती से खारिज किया है जिसमें अकबर ने कहा था कि ये एक 'सहमति से बना रिश्ता' था. एमजे अकबर की पत्नी ने भी पल्लवी गोगोई पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था.

भारत को छूट की खबरों के बीच ट्रंप का ट्वीट- 'आ रहे हैं प्रतिबंध'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को भले ही ईरान से तेल खरीदने की छूट दे दी हो लेकिन अन्य देशों के लिए उनका सख्त रुख बरकरार है. ट्रंप के एक ट्वीट ने जाहिर कर दिया है कि अमेरिका सख्त प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. पहले अमेरिका चाहता था कि भारत सहित अन्य देश 4 नवंबर को ईरान से तेल खरीदना पूरी तरह बंद कर दें.

Advertisement

कर्नाटक उपचुनाव: लोकसभा की 3 और विधानसभा की 2 सीटों पर वोटिंग शुरू

कर्नाटक की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग हो रही है. इस चुनाव को सत्ताधारी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की परीक्षा माना जा रहा है क्योंकि नतीजों का असर राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर पड़ने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement