scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें

निर्भया के हत्यारों की फांसी फिर टल सकती है. फांसी की सजा से बचने के लिए चारों दोषियों में से एक विनय ने नया पैतरा चला है. विनय के वकील एपी सिंह ने दया याचिका दाखिल कर दी है. बुधवार को राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की गई. विनय की क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस की हिरासत में शरजील इमाम (फोटो-पीटीआई)
दिल्ली पुलिस की हिरासत में शरजील इमाम (फोटो-पीटीआई)

Advertisement

राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र शरजील इमाम को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शरजील इमाम को लेकर साकेत कोर्ट पहुंची और जज के सामने पेश किया गया.

राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को 5 दिन की पुलिस रिमांड

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच बुधवार को शरजील इमाम को लेकर साकेत कोर्ट पहुंची और जज के सामने पेश किया गया. गिरफ्तारी के बाद जहानाबाद कोर्ट से मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने शरजील को ट्रांजिट रिमांड पर लिया था.

निर्भया के दोषियों की फिर टल सकती है फांसी! विनय ने दायर की दया याचिका

निर्भया के हत्यारों की फांसी फिर टल सकती है. फांसी की सजा से बचने के लिए चारों दोषियों में से एक विनय ने नया पैतरा चला है. विनय के वकील एपी सिंह ने दया याचिका दाखिल कर दी है. बुधवार को राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की गई. विनय की क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है.

Advertisement

अकाली दल का यू-टर्न, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन का ऐलान

शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को समर्थन देने का ऐलान किया है. SAD के प्रमुख सुखबीर बादल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि ये कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं है. ये भावनात्मक गठजोड़ है जो पंजाब के लोगों और सिख लोगों के हित के लिए है. हमारी पार्टी को 100 साल होने वाले हैं. हमें सिख संगत का समर्थन हासिल है.

दिल्लीः 8 दिन बाद खुला डबल मर्डर का राज, जानकार ही निकले कातिल

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में मां-बेटे को मौत के घाट उतारने वाले कातिल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए. इस तरह पुलिस ने 8 दिनों से उलझी इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया. कातिल कोई अनजान बदमाश नहीं बल्कि मृतका की परिचित एक महिला और उसका पति निकला. उन दोनों ने मिलकर लूट के इरादे से मां-बेटे को बेरहमी के साथ मौत की नींद सुला दिया था.

भारत ने सुपर ओवर में मारी बाजी, ये रहा मैच की आखिरी 12 गेंदों का रोमांच

हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में टीम इंडिया ने न सिर्फ सुपर ओवर में कमाल कर दिखाया, बल्कि न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार द्विपक्षीय सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच टाई रहा. सुपर ओवर में भारत ने मुकाबला जीतकर सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. टॉस हारकर भारत ने 20 ओवरों में 179/5 रन बनाए. जवाब में कीवी टीम ने भी निर्धारित ओवरों में 179/6 बनाए और मैच टाई हो गया.

Advertisement
Advertisement