scorecardresearch
 

NewsWrap-फिरोजाबाद से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल, पढ़ें, शाम की 5 बड़ी खबरें

शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा ऐलान किया है. इटावा में उन्होंने कहा कि वह फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल, इस सीट से उनके चचेरे भाई और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं. पढ़ें, शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (फाइल फोटो/PTI)
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (फाइल फोटो/PTI)

Advertisement

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया. इटावा में शिवपाल यादव ने कहा कि वह फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल, इस सीट से उनके चचेरे भाई और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं. वहीं प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव का पद संभालने से पहले कुंभ में पवित्र स्नान कर करती हैं. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष और अपने भाई राहुल गांधी के साथ 4 फरवरी को प्रयागराज में संगम में डूबकी लगाएंगी. पढ़ें, शाम की 5 बड़ी खबरें...

1. फिरोजाबाद से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल, रामगोपाल बोले- चाचा के सामने होगा भतीजा

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया. इटावा में शिवपाल यादव ने कहा कि वह फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल, इस सीट से उनके चचेरे भाई और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं. शिवपाल के इस ऐलान के बाद सबसे बड़ा झटका सपा-बसपा गठबंधन को ही लगा है. शिवपाल के इस ऐलान के बाद रामगोपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी को कहीं से भी लड़ने का अधिकार है. शिवपाल लड़े, मुझे ऐतराज नहीं है.

Advertisement

2. सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर प्रियंका? कुंभ में डुबकी के साथ करेंगी सियासी पारी का आगाज

प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव का पद संभालने से पहले कुंभ में पवित्र स्नान कर करती हैं. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष और अपने भाई राहुल गांधी के साथ 4 फरवरी को प्रयागराज में संगम में डूबकी लगाएंगी. इसके बाद वह अपने राजनीतिक करियर की औपचारिक शुरुआत करेंगी. चार फरवरी को कुंभ का दूसरा शाही स्नान है. इसी दिन मौनी अमावस्या भी है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद प्रियंका गांधी लखनऊ में राहुल के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी.

3. शहीद नजीर वानी के परिवार से मिले राष्ट्रपति, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री

गणतंत्र दिवस पर शनिवार को उस दिलेर जवान की शहादत का भी सम्मान हुआ, जो आतंक का रास्ता छोड़कर सेना में शामिल हुए और दहशतगर्दों से लड़ते हुए आखिरी सांस ली. शहीद लांस नायक नजीर वानी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अशोक चक्र से सम्मानित किया. इसके बाद राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित एट-होम कार्यक्रम में शहीद के परिवार से खास मुलाकात की. परिवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी मुलाकात की.

4. बीजेपी सांसद ने खोया आपा, कांग्रेस-AAP नेता को दी गाली, लोगों ने किया विरोध

Advertisement

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को गाली देना भारी पड़ गया. दिल्ली के यूपी महोत्सव कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान बीजेपी सांसद ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को गालियां दी. इसका मौके पर मौजूद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. विरोध इतना बढ़ गया कि बीजेपी सांसद को अपना संबोधन छोड़कर जाना पड़ा. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

5. रिपब्लिक डे पर विराट की सेना ने न्यूजीलैंड में दर्ज की सबसे बड़ी जीत

भारत ने शनिवार को माउंट माउंगानुई के बे-ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को 90 रनों से मात देकर सभी देशवासियों को रिपब्लिक डे का तोहफा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ा लिए हैं. माउंट माउंगानुई में मिली 90 रनों से जीत भारत की न्यूजीलैंड में मेजबान टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

Advertisement
Advertisement