दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है. इस बीच थोड़ी देर में एम्स की ओर से वाजपेयी का नया हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा. गुरुवार सुबह ही उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू वाजपेयी का हाल जानने पहुंचे. पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 अहम खबरें.
1. एम्स में भर्ती वाजपेयी की हालत नाजुक, थोड़ी देर में आएगा मेडिकल बुलेटिन
एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम लगातार वाजपेयी के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है. एम्स की ओर से बुधवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया था कि उनकी हालत नाजुक है, पिछले 24 घंटे में उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
2.भारत दुनिया की छठी बड़ी इकोनॉमी, अब करेगा तीन दशकों तक नेतृत्व
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला से देश को संबोधित करने हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस का जश्न देश के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि भारत विश्व की 6वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है. पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर भारतीय अर्थव्यवस्था पर टिकी है. पीएम ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के जानकारों ने भी दावा किया है कि बीते कुछ वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था उठ खड़ी हुई. इसके चलते आने वाले तीन दशकों तक वैश्विक अर्थव्यवस्था को अपने सहारे दौड़ाने के लिए भारत तैयार हो चुका है.
3.केरल: बारिश-बाढ़ में दर्जनों की मौत, ढह गए 2000 घर, बंद करने पड़े स्कूल
केरल के कई क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है. कोच्चि हवाई अड्डे पर शनिवार तक विमानों की आवाजाही पर विराम लग गया. इस बीच, आज राज्य में 25 और लोगों के मौत होने के साथ बारिश और बाढ़ में मरने वालों की संख्या लागातार बढ़ती ही रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल में अब तक 67 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ रिपोर्ट्स में मौतों का ये आंकड़ा 70 से 75 तक है.
4.पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर का 77 की उम्र में निधन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के जसलोक में अंतिम सांस ली. आपको बता दें कि वाडेकर की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है. वाडेकर काफी समय से बीमार चल रहे थे. अजीत वाडेकर का जन्म 1 अप्रैल 1941 में मुंबई में हुआ था. वाडेकर ने 1966 से 1974 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत 1958 में की थी, जबकि अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 1966 में की थी.
5.मौलवी ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का किया विरोध, जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें ध्वजारोहण के बाद मदरसे का एक मौलाना बच्चों और शिक्षकों को राष्ट्रगान गाने से रोकता हुआ दिखाई दे रहा है. महाराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक मदरसे में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार सुबह तिरंगा तो फहराया गया, लेकिन ध्वजारोहण के तुरंत बाद होने वाले राष्ट्रगान को रोक दिया गया. इस राष्ट्रगान को किसी और ने नहीं बल्कि उसी मदरसे के एक मौलाना ने रोक दिया.