इंडिया टुडे/आज तक की पहुंच ऐसे टेप तक है, जिसमें दाऊद को खुद फोन पर भारत सरकार की मुहिम और नदीम के बारे में फिक्र जताते सुना जा सकता है. वहीं शशिकला, उनके रिश्तेदार और सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर आयकर छापे में 1,430 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगा है. पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें....
1. Exclusive: मैं दाऊद बोल रहा हूं...अंडरवर्ल्ड डॉन पर 'आजतक' का सबसे बड़ा खुलासा
विदेश में बैठे भगोड़ों के प्रत्यर्पण के लिए मोदी सरकार की ओर से छेड़ी गई बड़ी मुहिम असर दिखा रही है. यहां तक कि इस मुहिम से अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम को भी अपनी जमीन हिलती महसूस होने लगी. बहुत मुमकिन है कि इसी वजह से उसने 1997 में ‘कैसेट किंग’ गुलशन कुमार की हत्या में वांछित संगीतकार नदीम सैफी को भारतीय कानून के घेरे में ना आने देने के लिए हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया है.
2. शशिकला कुनबे के ठिकानों पर छापे में मिली 1430 करोड़ की अघोषित आय: आयकर विभाग
तमिलनाडु में कभी राजनीति की धुरी रह चुकीं AIADMK नेता वीके शशिकला पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है. शशिकला, उनके रिश्तेदार और सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर आयकर छापे में 1,430 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगा है.
3. सड़कों पर बसों का घंटों इंतजार, ऐसे कैसे लागू होगा ऑड-इवन?
दिल्ली में ऑड इवन का तीसरा चरण, जिसे सोमवार से शुरू होना था वो भले ही टाल दिया गया है, लेकिन ये सवाल अभी भी कायम है कि क्या बिना पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुधारे ऑड इवन को लागू किया जाना ठीक होगा.
4. निकाय चुनाव के लिए आज अयोध्या से प्रचार शुरू करेंगे CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पहले टेस्ट के लिए तैयार हैं. यह चुनावी टेस्ट उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव का है जहां जनता उनके सात महीने के कामकाज को अपनी कसौटी पर कसेगी. फ्लाइट में फैंस से बचने के लिए धोनी ने अपनाया कुछ ऐसा तरीकाआज योगी आदित्यनाथ, निकाय चुनाव के अपने तूफानी दौरे की शुरुआत कर रहे हैं और यह शुरुआत अयोध्या नगरी से हो रही है. जहां न सिर्फ योगी ने अपनी दिवाली मनाई थी बल्कि अयोध्या नगर पहली बार अपना मेयर भी चुनने जा रहा है.
5. फ्लाइट में फैंस से बचने के लिए धोनी ने अपनाया कुछ ऐसा तरीका
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करोड़ों चाहने वाले हैं. धोनी के लिए आम आदमी की तरह सफर करना आसान नहीं होता क्योंकि हमेशा ही फैंस का तांता लग जाता है. लेकिन ऐसा लगता है कि धोनी ने इसकी एक तरकीब निकाल ली है.