प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे हैं. पीएम मोदी का आज दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने ईस्ट लेक के पास वॉक के दौरान ही बातचीत की. इसके साथ ही ईस्ट लेक में ही दोनों नेताओं ने नौका विहार भी किया.
मोदी-जिनपिंग ने ईस्ट लेक में किया नौका विहार, चाय पर चर्चा जारी
बता दें, चीन के साथ रिश्तों का नया अध्याय लिखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय वुहान शहर में हैं. आज पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग फिर से तीन दौर में मुलाकात करेंगे. इससे पहले कल मोदी और जिनपिंग के बीच तीन दौर की मुलाकात हुई थी.
PM मोदी ने दिए भारत-चीन आर्थिक संबंधों को गूंथने के संकेत, बताई 5 सकारात्मक बातें
डोकलाम के पतझड़ के बाद वुहान का बसंत आया है. चीन के वुहान गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. पहली बार दोनों देशों के नेताओं के बीच हो रही इस अनौपचारिक शिखर वार्ता में कुछ महीने पहले तक रही हर तल्खी गायब है, बस बात भरोसे की हो रही है, साथ चलकर देश और दुनिया बदलने की हो रही है.
कर्नाटक चुनाव: नए विवाद में फंसे राहुल गांधी , वंदे मातरम के अपमान का लगा आरोप
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रण में अब वंदे मातरम पर युद्ध छिड़ गया है. बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम के अपमान का आरोप लगाया है. दरअसल, यह विवाद एक वीडियो सामने आने के बाद शुरू हुआ है. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बंतवाल में एक रैली में थे. न्यूज एजेंसी भाषा ने लिखा है कि वीडियो में नजर आ रहा है कि मंच पर बैठे राहुल कर्नाटक के कांग्रेस महासचिव के. सी वेणुगोपाल की तरफ अपनी घड़ी दिखाते हुए इशारा कर रहे हैं, जिससे लग रहा है कि वे कह रहे हों कि कार्यक्रम जल्द खत्म करें.
पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को तोहफे में दीं पेंटिग्स, जानिए उनका भारत से क्या है संबंध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को प्रसिद्ध चीनी चित्रकार की दो पेंटिग्स भेंट कीं जो उसने पश्चिम बंगाल में विश्वभारती विश्वविद्यालय में 1939-40 में ठहरने के दौरान बनाईं थीं. पीएम मोदी ने शुक्रवार को अनौपचारिक शिखर वार्ता के दौरान शी जिनपिंग को कलाकार शू बीहोंग की कलाकृतियों की प्रतिलिपियां दीं.
सेना के डीजीएमओ ने PAK से आतंकी समूहों की मदद बंद करने को कहा
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को दिए एक कड़े संदेश में जम्मू-कश्मीर में आतंकी समूहों की मदद बंद करने को कहा है. सेना ने साथ ही कहा कि वह पाकिस्तान के नापाक मंसूबे नाकाम करने के लिए सभी ‘‘जवाबी उपाय’’ करता रहेगा. सेना के अधिकारियों ने कहा कि टेलीफोन पर की गई बातचीत में सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है.