करीब 2 साल पहले भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी सीमा में जाकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने का वीडियो अब सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे सेना ने पाकिस्तानी सीमा में तबाही मचाई थी. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले मगहर जाकर तैयारियों का जायजा लिया. योगी कबीर की मजार भी गए. पढ़ें- गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
जब PoK में टेरर कैंपों पर भारत ने की सर्जिकल स्ट्राइक, पहली बार सामने आया वीडियो
करीब 2 साल पहले भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी सीमा में जाकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने का वीडियो अब सामने आया है. सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना ने रॉकेट लॉन्चर, मिसाइलों और छोटे हथियारों से हमला किया था. यह हमला भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के कैंप हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के तौर पर किया था. पाकिस्तान की ओर से उरी पर 18 सितंबर 2016 को हमला किया गया. इस घटना के 11वें दिन बाद सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया.
सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो पर कांग्रेस बोली- सेना के पराक्रम पर वोट की खेती कर रही बीजेपी
करीब 2 साल पहले पाकिस्तानी सीमा में जाकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी होने के 12 घंटे बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रनदीप सिंह सुरजेवाला ने आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक का राजनैतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
क्या राजनाथ का वादा होगा पूरा, दाऊद और हाफिज पर भी होगा सर्जिकल स्ट्राइक?
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में 3 किलोमीटर अंदर घुसकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का साबूत सामने आया है. सर्जिकल स्ट्राइटक के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सेना ने पाकिस्तानी सीमा में तबाही मचाई थी. यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब सेना जम्मू कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने में लगी है.
क्या बैंकों के और बुरे दिन आने वाले हैं, सरकार के लिए बढ़ेगा संकट?
केंद्र की मोदी सरकार चार साल का कार्यकाल पूरा करके चुनावी वर्ष में प्रवेश कर चुकी है. उसे इस साल अपनी उपलब्धियों के तमगे पहनकर जनता के सामने जाना है. लेकिन रिजर्व बैंक की ताज़ा रिपोर्ट सरकार के लिए संकट की घड़ी का संकेत दे रही है. हम बात कर रहे हैं भारत में बैंकिंग की लगातार बिगड़ती स्थिति की. RBI की ताज़ा रिपोर्ट को देखें तो ऐसा लगता है कि अगली 2-3 तिमाही यानी छह से नौ महीने का समय बैंकिंग सेक्टर के लिए और भी बुरा वक्त साबित हो सकता है.
मगहर पहुंचे सीएम योगी ने टोपी पहनने से किया इनकार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले मगहर जाकर तैयारियों का जायजा लिया. योगी कबीर की मजार भी गए. मजार पहुंचने पर वहां के संरक्षक ने उन्हें कबीर टोपी पहनाने की कोशिश की. इस पर योगी ने टोपी पहनने से इनकार कर दिया.