scorecardresearch
 

NEWSWRAP: यौन शोषण केस- आसाराम पर फैसले की घड़ी, पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक आसाराम का नाबालिग से रेप मामले में आज क्या होगा? जोधपुर कोर्ट के आज आने वाले फैसले पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं. पीड़ित पक्ष जहां कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहा है. वहीं अहमदाबाद के आसाराम आश्रम में साधक अपने गुरु के लिए कल से ही हवन पर बैठ गए हैं. पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
आसाराम
आसाराम

Advertisement

आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक आसाराम का नाबालिग से रेप मामले में आज क्या होगा? जोधपुर कोर्ट के आज आने वाले फैसले पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं. पीड़ित पक्ष जहां कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहा है. वहीं अहमदाबाद के आसाराम आश्रम में साधक अपने गुरु के लिए कल से ही हवन पर बैठ गए हैं. पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

1.LIVE: यौन शोषण केस- आसाराम पर फैसले की घड़ी, सुनवाई के लिए जोधपुर जेल पहुंचे जज

आसाराम के साधकों को उम्मीद है कि आज आसाराम को क्लीन चिट मिल जाएगी. सुबह साढ़े आठ बजे जोधपुर कोर्ट में सुनवाई होने की उम्मीद है. फैसले को लेकर आसाराम के समर्थक कहीं उपद्रव ना शुरू कर दें इसे देखते हुए जोधपुर शहर को किले में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं.

Advertisement

2.आसाराम पर फैसले के मद्देनजर 3 राज्यों में अलर्ट, जोधपुर में धारा-144

राजस्थान की जोधपुर अदालत आज आसाराम के खिलाफ चल रहे रेप केस में अपना फैसला सुनाएगी. इसको देखते हुए गृह मंत्रालय ने तीन राज्यों को एडवायजरी जारी की है. मंत्रालय ने राजस्थान, गुजरात और हरियाणा के सभी जिलों के एसपी और डीएम से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक इन तीन राज्यों में स्थित आसाराम के आश्रमों के आसपास जमा हो रहे उनके समर्थकों पर निगरानी रखने को कहा गया है.

3.जानिए, कर्नाटक चुनाव में किन 10 मुद्दों की सबसे ज्यादा हो रही है चर्चा

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में जारी हाईवोल्टेज प्रचार अभियान के बीच विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब तीन हफ्ते से भी कम समय रह गया है. 12 मई को 224 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान होगा और 15 मई को चुनाव नतीजे आएंगे. आइए नजर डालते हैं कर्नाटक चुनाव में किन मुद्दों की चर्चा हो रही है. किन मुद्दों पर कर्नाटक का वोटर राज्य की सियासी किस्मत तय कर सकता है.

4.BJP विधायक बोले- ममता बनर्जी शूर्पणखा, मोदी-शाह की जोड़ी काटेगी नाक

उत्‍तर प्रदेश की बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शूर्पणखा बताया है. उनका कहना है कि बंगाल की सड़कों पर लोगों को मारा जा रहा है और वह मुख्यमंत्री होकर भी कुछ नहीं कर रही हैं. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं, अगर ऐसा ही चलता रहा तो वहां भी जम्मू-कश्मीर जैसे हालात हो जाएंगे.

Advertisement

5.IPL: सिद्धार्थ कौल का कहर, हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से पीटा

आईपीएल के11वें सीजन के 23वें मैच को मुंबई इंडियंस टीम कभी याद रखना नहीं चाहेगी. गत चैंपियन मुंबई को अपने घर में हार माननी पड़ी. 119 रनों का मामूली लक्ष्य वह हासिल नहीं कर पाई और 18.5 ओवरों में 87 रनों पर ढेर हो गई. सनराइजर्स हैदराबाद ने 31 रनों से यादगार जीत हासिल कर ली. हैदराबाद की जीत में तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने कहर बरपाई. उन्होंने 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा राशिद खान और बासिल थंपी ने 2-2 विकेट निकाले. इसके साथ ही हैदराबाद की टीम 6 मैचों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई इंडियंस 6 मैचों में 5 हार के साथ सातवें स्थान पर है.  मैच में 16 डॉट बॉल के साथ 2 विकेट झटकने वाले राशिद खान मैन ऑफ द मैच रहे.

Advertisement
Advertisement