राष्ट्रपति भवन में नई सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस बार केंद्र सरकार ने नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में BIMSTEC देशों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है. इसके अलावा झारखंड के सरायकेला में नक्सलियों ने मंगलवार को बड़ी घटना को अंजाम दिया. वहीं, बाराबंकी में रामनगर के रानीगंज में ज़हरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है. पढ़िए मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
एक बार फिर शपथ से दुनिया साधेंगे मोदी, BIMSTEC को बुला कर दिया बड़ा संदेश!
महाजीत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने को तैयार हैं. गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में नई सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा. 2014 में सार्क देशों को बुलाने के बाद इस बार केंद्र सरकार ने नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में BIMSTEC देशों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है.
झारखंड में CRPF के काफिले पर नक्सलियों का बड़ा हमला, 15 जवान घायल
झारखंड के सरायकेला में नक्सलियों ने मंगलवार को बड़ी घटना को अंजाम दिया. यहां कुचाई इलाके में 209 कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस की टुकड़ी पर नक्सलियों ने आईईडी धमाका किया. सुरक्षा बल और पुलिस का दस्ता स्पेशल ऑपरेशन पर था.
यूपी के बाराबंकी में ज़हरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब ने अपना कहर बरपा दिया है. बाराबंकी में रामनगर के रानीगंज में ज़हरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले एक ही दलित परिवार के हैं. जिन लोगों की मौत हुई है वो सभी पुरुष हैं. पुलिस के मुताबिक परिवार का कहना है कि खाना खाने के बाद सभी ने शराब पी थी.
नई मोदी कैबिनेट में इन 6 युवा मंत्रियों का बढ़ सकता है कद
लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. नरेंद्र मोदी की ताजपोशी की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही राजनीतिक कयास लगाए जाने लगे हैं कि मोदी सरकार की नई कैबिनेट में किन पुराने चेहरों का कद बढ़ेगा और किन नेताओं की इस बार छुट्टी होगी.
वर्ल्ड कप: आज भारत का दूसरा अभ्यास मैच, क्या मौसम बिगाड़ेगा गेम
भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान से पूर्व मंगलवार को कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अपने दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में वापसी कर अपने हर विभाग को चाक चौबंद करने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया को अपने पहले अभ्यास मैच में बल्लेबाजों की नाकामी के कारण न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी.