scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें- मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है. कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले टीम इंडिया चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है.

Advertisement
X
मुंबई में बारिश (फोटो-एएनआई)
मुंबई में बारिश (फोटो-एएनआई)

Advertisement

महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है. महाराष्ट्र में तीन जगह दीवारें गिरने से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले टीम इंडिया चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है. पढ़ें मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

1.मुंबई-पुणे में बारिश ने बरपाया कहर, दीवार गिरने से एक रात में 21 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में भारी बारिश से जबरदस्त तबाही की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सिर्फ मंगलवार रात में तीन जगह दीवारें गिरी हैं. इन तीनों घटनाओं में 21 लोगों की मौत हुई है.

2.उम्मीद पर कांग्रेस कायम, रूठे राहुल की मनुहार का सिलसिला जारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस में राहुल के मान-मनौव्वल का दौर चल रहा है.

Advertisement

3. हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने संसद पर किया कब्जा, देखती रही पुलिस

हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. सोमवार शाम प्रदर्शनकारियों ने सभी सुरक्षा बैरिकेड तोड़कर संसद भवन पर कब्जा कर लिया. इस दौरान पुलिस सिर्फ चेतावनी देती ही नजर आई.

4. आज लग रहा है पूर्ण सूर्य ग्रहण, जानें क्या होगा असर, बरतें ये सावधानियां

इस बार सूर्यग्रहण 02 जुलाई को लग रहा है. भारतीय समय के अनुसार यह 02 जुलाई रात 10.25 पर आरम्भ होकर 03 जुलाई को प्रातः 03.20 बजे समाप्त होगा. इस ग्रहण की कुल अवधि लगभग 04 घंटे 55 मिनट की रहने वाली है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह ग्रहण मिथुन राशि और आर्द्रा नक्षत्र में लगने वाला है.

5. वर्ल्ड कप: मयंक को मौका मिला तो 27 साल पुराने जडेजा-सिद्धू के इस रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले टीम इंडिया चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है. ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने के कारण मयंक अग्रवाल को उनकी जगह शामिल किया गया है.

Advertisement
Advertisement