scorecardresearch
 

NewsWrap: 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और जम्मू कश्मीर सहित 13 राज्यों में मूसलाधार बारिश की मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 89 टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Advertisement

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और जम्मू कश्मीर सहित 13 राज्यों में मूसलाधार बारिश की मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 89 टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके एक कोच को बाहर निकालने के लिए हर कोशिश की जा रही है, बावजूद इसके मौसम और ऑक्सीजन की कमी की वजह से ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं.पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

1. मूसलाधार बारिश की चेतावनीः दिल्ली-UP सहित 13 राज्यों में NDRF की टीमें तैनात

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और जम्मू कश्मीर सहित 13 राज्यों में मूसलाधार बारिश की मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 89 टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Advertisement

 

2. थाईलैंड: गुफा से बच्चों को निकालने में बारिश सबसे बड़ी चुनौती, तैयार हैं ये तीन प्लान

थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके एक कोच को बाहर निकालने के लिए हर कोशिश की जा रही है, बावजूद इसके मौसम और ऑक्सीजन की कमी की वजह से ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं. ये बच्चे पिछले 23 जून से इस गुफा के भीतर फंसे हैं, जिसकी चारों ओर पानी भरा है और वहां ऑक्सीजन की काफी कमी है.

3. कांग्रेस नेताओं की जमानत पर PM मोदी बोले- अब पार्टी को लोग 'बेल'गाड़ी कहने लगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जयपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम  के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने मंच पर कुछ लाभार्थियों से मुलाकात भी की.

4. J-K: बुरहान वानी की बरसी से पहले घाटी में तनाव, CRPF पर ग्रेनेड से हमला

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान घायल है, जिसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. सीआरपीएफ इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. 

5. सलमान खान के फार्म हाउस विवाद पर सलीम की सफाई- सब कुछ लीगल 

Advertisement

सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां एक तरफ NRI दंपति ने खान परिवार पर ये आरोप लगाया था कि उन्हें उन्हीं की जमीन पर घर बनाने नहीं दिया जा रहा, वहीं दूसरी ओर एक वन अधिकारी के जबरन तबादले का मामला भी सामने आया है. 

Advertisement
Advertisement