भारत के बैंकों से करोड़ों का कर्ज लेकर फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को बड़ा बयान देते हुए लंदन के एक कोर्ट के बाहर कहा कि वो देश छोड़ने से वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिला था. वहीं कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने बीजेपी अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा है कि अमित शाह जी को अपना घर संभालना चाहिए. पढ़ें- बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
माल्या ने लिया अरुण जेटली का नाम, कहा- देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री से मिला था
भारत के बैंकों से करोड़ों का कर्ज लेकर फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को बड़ा बयान देते हुए लंदन के एक कोर्ट के बाहर कहा कि वो देश छोड़ने से वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिला था. माल्या ने कहा कि उनसे मिलकर मामले को सुलझाना चाहता था लेकिन बैंकों की आपत्ति के वजह से मामला सुलझ नहीं सका.
अशोक गहलोत बोले- अमित शाह अपना घर देखें, वसुंधरा तक उनकी मीटिंग में नहीं आईं
राजस्थान में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे ही नेताओं की बयानबाजी तेज होने लगी है. मंगलवार को जयपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. वहीं अब कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने बीजेपी अध्यक्ष पर पलटवार किया है. अशोक गहलोत ने कहा कि अमित शाह जी को अपना घर संभालना चाहिए.
राजस्थान में अमित शाह को याद आए अखलाक-NRC, क्या यह सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के संकेत?
राजस्थान विधानसभा चुनाव के सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंगलावर को जयपुर से चुनावी बिगुल फूंकते हुए गौहत्या के शक में मारे गए अखलाक से लेकर असम के एनआरसी तक मुद्दा उठाया. शाह के द्वारा दिए बयान के राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे हैं. ऐसे में बीजेपी कहीं राजस्थान की सत्ता में वापसी के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का सहारा तो नहीं ले रही है?
BJP सरकार का अनुमान, डॉलर के मुकाबले 80 पर पहुंचेगा रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 71.86 के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार का अनुमान है कि रुपया अभी और गिरेगा. यह 80 रुपये पर पहुंचेगा. दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की खातिर नये हेलिकॉप्टर खरीदने का आधिकारिक दस्तावेज तैयार किया गया है. 11 सितंबर के इस दस्तावेज में रुपये में गिरावट बढ़ने का इशारा किया गया है.
बदल गया केजरीवाल का लुक, विदेश में इस नए अंदाज में आए नजर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अकसर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं. केजरीवाल की सियासी सफर के शुरुआती दिनों में उनका मफलर और चप्पल वाला लुक काफी वायरल हुआ.केजरीवाल के इस लुक को कई लोगों ने सादगी का नाम दिया तो कइयों ने आलोचना की. इन दिनों दिल्ली के सीएम का एक और लुक वायरल हो रहा है. केजरीवाल का यह नया लुक दक्षिण कोरिया के सियोल शहर में देखने को मिला है.