scorecardresearch
 

Newswrap: ममता गरजीं- मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट खत्म, पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में शनिवार को ममता बनर्जी ने देश के विपक्षी नेताओं के साथ एक मेगा रैली की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. ममता बनर्जी ने कहा कि देश को तोड़ने वाले लोगों को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है.

Advertisement
X
फोटो-Twitter/AITCofficial
फोटो-Twitter/AITCofficial

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ आयोजित की गई विपक्षी दलों की रैली में विपक्षी दलों का जमावड़ा दिखा. रैली में शामिल विपक्षी नेताओं ने जमकर केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा. ममता ने कहा कि मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट निकल गई है. अगर वह सत्ता में आई तो देश का विनाश होगा.

ममता के साथ विपक्ष ने दिखाई ताकत, कहा- मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट खत्म

कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में आयोजित यूनाइटेड इंडिया रैली में बीजेपी के बागी नेता शत्रुध्न सिन्हा और अरुण शौरी भी शामिल हुए. बीजू जनता दल (बीजद) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) नीत वाम मोर्चे के अलावा सभी मुख्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने रैली में हिस्सा लिया.

Advertisement

ममता की रैली में गरजे BJP के 3 बागी, PM मोदी से कहा- ज्यादतियां मत करो

शनिवार को कोलकाता के बिग्रेड मैदान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मेगा रैली में बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और अरुण शौरी पहुंचे. उनके साथ बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा भी मौजूद थे. रैली में अपनी ही पार्टी के खिलाफ सबसे ज्यादा मुखर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा दिखे. आते ही मंच पर उन्होंने अपने ही अंदाज में दहाड़ लगाई.

महागठबंधन की रैली पर पीएम मोदी ने किया तंज, कहा- वाह क्या सीन है!

जहां एक ओर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी के नेतृत्व में एकजुट विपक्ष ने एक सुर में मोदी सरकार पर निशाना साधा, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमन-दीव और दादर-नागर हवेली के सिलवासा से विपक्ष पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष का महागठबंधन सिर्फ पीएम मोदी के ही खिलाफ नहीं, बल्कि भारत की जनता के भी खिलाफ है. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन की एकजुटता पर भी चुटकी ली.

जाकिर नाईक पर ED का शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त

विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक पर केन्द्रीय एजेंसियों का डंडा चला है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन निरोधक अधिनियम (PMLA) के तहत जाकिर नाईक की 16 करोड़ 40 लाख की संपत्ति जब्त कर ली है. जाकिर नाईक की ये जायदाद मुंबई और पुणे में स्थित है.

Advertisement

'कॉफी विद करण' विवाद के बाद पहली बार नजर आए हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया के निलंबित ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या शनिवार को अपने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. सस्पेंड होने के बाद हार्दिक पंड्या अपने घर पर ही है. पंड्या को बीच ऑस्ट्रेलियाई दौरे से ही भारत वापस बुला लिया गया था. हार्दिक पंड्या टीम के साथी केएल राहुल के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में एक साथ दिखाई दिए थे, जिन्होंने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं.

Advertisement
Advertisement