ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने शुक्रवार को एक गम्भीर आश्वासन दिया कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद मल्टीब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति देने का निर्णय पलट दिया जाएगा.
एआईएडीएमके नेता वी. मैत्रेयन ने कहा कि इस मुद्दे पर अंतिम वोट अगले चुनाव में जनता डालेगी. मैत्रेयन ने राज्यसभा में एफडीआई पर बहस के लिए प्रस्ताव पेश किया था.
उन्होंने कहा, ‘मैं एक गम्भीर विश्वास व्यक्त कर रहा हूं कि अगले लोकसभा चुनाव बाद अगली सरकार यूपीए के इस निर्णय को बदल देगी, और मैं इस विश्वास पर अटल हूं कि एफडीआई का निर्णय सिर्फ कागज पर रहेगा और राज्यों में यह लागू नहीं हो पाएगा.’
मैत्रेयन ने कहा, ‘आज के बाद से हम देखेंगे कि इस मुद्दे पर देशभर में बहस शुरू होगी और अंतिम वोट अगले लोकसभा चुनाव में जनता डालेगी.’