scorecardresearch
 

31 मार्च 2019 तक हर घर को 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य: आर के सिंह

प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2015 को लालकिले की प्राचीर से ऐलान किया था कि 11 मई 2018 तक देश के हर गांव में बिजली पहुंचा दी जाएगी. अब हर घर 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य प्राप्त करना है.

Advertisement
X
राजकुमार सिंह
राजकुमार सिंह

Advertisement

आजादी के 70 साल बाद देश ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब देश के सभी गांवों में बिजली पहुंच गई है. केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) राजकुमार सिंह ने पटना में 'आजतक' से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 मई 2018 तक देश के हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन हमारे विभाग ने उससे 11 दिन पहले ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य

मंत्री ने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. इससे पहले किसी भी सरकार ने ये नहीं सोचा था कि हर गांव तक बिजली पहुंच पाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2015 को लालकिले की प्राचीर से ऐलान किया था कि 11 मई 2018 तक देश के हर गांव में बिजली पहुंचा दी जाएगी. अब हर घर 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य प्राप्त करना है.

Advertisement

राजकुमार सिंह ने कहा कि ये कोई आसान काम नहीं था. हमें दुर्गम स्थानों तक उपकरणों को पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर हेलीकॉप्टर से उपकरण भेजे गए. चाहे वह उतराखंड का कठिन रास्ता हो या फिर अरुणाचल प्रदेश का दुर्गम गांव, हमारे विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और साथ में राज्य सरकारों ने भी भरपूर सहयोग किया. प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए लक्ष्य को 1000 दिन के बदले 988 दिनों में पूरा कर लिया.

मंत्री ने कहा कि अब अगला लक्ष्य हर घर बिजली देने का है और यह लक्ष्य हमें 31 दिसंबर 2018 तक पूरा करना है. उन्होंने कहा कि देश में अभी भी साढ़े तीन करोड़ घरों में बिजली नहीं है. हम प्रतिदिन 1 लाख घरों में बिजली लगा रहे हैं और अबतक 50 लाख नए घरों में बिजली लगा चूके हैं. 31 दिसंबर तक इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.

राज्य सरकारों का भी मिला सहयोग

बिहार काडर के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रहे राजकुमार सिंह ने ये भी कहा कि हर घर बिजली देने के बाद उनका लक्ष्य 31 मार्च 2019 तक 24 घंटे बिजली देने का है. उनका कहना है कि इसे लेकर राज्य सरकारों से लगातार बातचीत चल रही है और हम इसे उत्सव के रूप में मनाएं यानि अगर कोई एक गांव एक पंचायत एक प्रखंड या जिले के सभी घरों में 24 घंटे बिजली आती है तो इसे जश्न के रूप में मनाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement