कर्नाटक में हाल ही में नगर निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी का खेल बिगाड़ने के बाद केजेपी अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव में (बीजेपी के लिए) तूफान खड़ा करने की ठान ली.
येदियुरप्पा ने कहा, ‘मेरा पहला उद्देश्य नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को खत्म करना था क्योंकि उसने मुझे धोखा दिया था. लोगों ने उसे सबक सिखाया है. मेरा अगला लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव में (उसके लिए) तूफान खड़ा करना है.’
उन्होंने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेताओं को राज्य में पार्टी के विकास में उनके योगदान का महत्व समझना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरे बगैर बीजेपी की स्थिति दयनीय हो गयी है क्योंकि वह नगर निकाय चुनाव में करीब करीब सभी जिलों में खासकर उडुपी एवं पुटूर जैसे मजबूत पकड़ वाले जिलों में बुरी तरह हारी है.’
उन्होंने कहा कि कर्नाटक जनता पक्ष (केजेपी) ने इस चुनाव में संतोषजनक प्रदर्शन किया लेकिन शिमोगा जैसे मजबूत पकड़ वाले जिलों में उसे नुकसान उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि करीब 300 वार्ड में जीतना कम बड़ी उपलब्धि नहीं है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में किसी से गठजोड़ से इनकार किया.