scorecardresearch
 

प्लेटफॉर्म पर फैलाई गंदगी तो देना पड़ा 5,000 रुपये का जुर्माना

वे प्लेटफॉर्मों और पटरियों पर कचरा फैलाने वालों पर लगाम कसने के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है. अब प्लेटफॉर्मों और पटरियों पर गंदगी फैलाते या कचरा फेंकते देखे गए लोगों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

रेलवे प्लेटफॉर्मों और पटरियों पर कचरा फैलाने वालों पर लगाम कसने के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है. अब प्लेटफॉर्मों और पटरियों पर गंदगी फैलाते या कचरा फेंकते देखे गए लोगों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Advertisement

गंदे कोच की ऑनलाइन शिकायत, तुरंत सफाई

एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता में पीठ ने रेलवे और अन्य प्राधिकारों को रेल पटरियों पर सफाई के लिए दिशानिर्देश जारी किए. न्यायाधिकरण ने रेलवे और नगर निगमों को निर्देश दिया कि यहां रेलवे पटरियों से लगी 46 झुग्गी बस्तियों में कचरा एकत्रित करने के लिए स्थान चिह्नित करने के बाद कचरापेटी रखी जाएं.

ठोस कचरे को एकत्रित करने और इसके निस्तारण के लिए अधिकरण ने रेलवे को निर्देश दिया कि कचरे को सीवर प्रणाली में सीधे छोड़ने के बजाय संयंत्रों में कचरे को इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया जाए.

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement