scorecardresearch
 

NGT ने अज्ञात वायरस पर सरकार से मांगी रिपोर्ट, पूछा- क्या कदम उठाए

दरअसल पिछले कुछ दिनों से अज्ञात वायरस के लगातार इस इलाके में फैलने से हिमालयन ब्लू शीप इसकी सबसे ज्यादा शिकार हो रही हैं. उनकी आंखों से खून निकल रहा है और कई ब्लू शीप इस वायरस के चलते अपनी जान भी गवां चुकी हैं.

Advertisement
X
अज्ञात वायरस से हिमालयन ब्लू शीप जान गंवा रही हैं (फोटो- एएनआई)
अज्ञात वायरस से हिमालयन ब्लू शीप जान गंवा रही हैं (फोटो- एएनआई)

Advertisement

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी कर यह जवाब मांगा है कि तेजी से पनप रहे अज्ञात वायरस को रोकने के लिए वह क्या कदम उठा रहे हैं. ये इस वायरस की वजह से गंगोत्री नेशनल पार्क और वहां की वाइल्ड लाइफ एरिया के जानवरों को अपनी जान गवानी पड़ रही है. इस मामले में एनजीटी ने इन सभी को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.

दरअसल पिछले कुछ दिनों से अज्ञात वायरस के लगातार इस इलाके में फैलने से हिमालयन ब्लू शीप इसकी सबसे ज्यादा शिकार हो रही हैं. उनकी आंखों से खून निकल रहा है और कई ब्लू शीप इस वायरस के चलते अपनी जान भी गंवा चुकी हैं. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस मामले में नेशनल बायोडायवर्सिटी अथॉरिटी और उत्तराखंड स्टेट बायोडायवर्सिटी बोर्ड को भी अपनी रिपोर्ट देने को कहा है.

Advertisement

एनजीटी ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. क्योंकि याचिका में कहा गया है कि अगर अज्ञात वायरस पर तुरंत काबू पाने के लिए उपाय नहीं किए गए तो इसके परिणाम बेहद खतरनाक हो सकते हैं. फिलहाल जानवरों तक सीमित यह वायरस इंसानों को भी अपनी गिरफ्त में ले सकता है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल इस मामले में अगली सुनवाई 9 फरवरी 2018 को करेगा.

Advertisement
Advertisement