अमेरिका के एक वैज्ञानिक की याचिका पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने आज केंद्र को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि यात्रियों के विमान में रहने पर किसी भी तरह के कीटनाशक का छिड़काव नहीं किया जाए.
मच्छरों को मारें इंसानों को नहीं
एनजीटी अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा
आपको मच्छरों को मारना है, इंसानों को नहीं आप लोगों के स्वास्थ्य के साथ जोखिम नहीं उठा सकते उन्होंने कहा कि कीटनाशकों का छिड़काव यात्रियों के विमान में
दाखिल होने से पहले करें या तब करें जब विमान खाली हो हरित पैनल ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को इस संबंध में आवश्यक दिशा
निर्देश जारी करने के लिए कहा.
कीटनाशकों में उपयोग किए जाने वाले कैमिकल हैं जानलेवा
ट्रिब्यूनल ने एक वैज्ञानिक और टेक्सॉस में बायलर हॉस्पिटल में
प्राइमरी स्ट्रोक सेंटर के निदेशक डॉ. जय कुमार की याचिका पर सुनवाई किया, डॉ. कुमार ने कहा कि विमान में कीटनाशक का छिड़काव लोगों के स्वास्थ्य के लिए
हानिकारक है क्योंकि इसमें उपयोग होने वाले कैमिकल से कई बीमारियों के पैदा होने का खतरा होता है डॉ. कुमार के अनुसार जहां सभी अन्य विमान कंपनियों ने
कीटनाशकों के छिड़काव को बंद कर दिया है वहीं अंतरराष्ट्रीय की भारतीय विमान कंपनियों में यह अभी भी बंद नहीं है.
इनपुट-भाषा