scorecardresearch
 

भुल्‍लर मामले में न हो अफजल वाली गलती: NHRC

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने सरकार से खालिस्तानी आतंकवादी देविंदरपाल सिंह भुल्लर के रिश्तेदारों को उससे मिलने देने की जोरदार सिफारिश की.

Advertisement
X

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने सरकार से खालिस्तानी आतंकवादी देविंदरपाल सिंह भुल्लर के रिश्तेदारों को उससे मिलने देने की जोरदार सिफारिश की.

Advertisement

देविंदरपाल सिंह भुल्लर का फिलहाल मानव व्यवहार व संबद्ध विज्ञान संस्थान (इहबास) में इलाज चल रहा है. वर्ष 1993 में युवक कांग्रेस के दफ्तर के बाहर हुए बम विस्फोट के मामले में उसे सुनाई गई मौत की सजा को उम्रकैद में बदल देने का उसने अनुरोध किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

एक प्रतिनिधिमंडल व भुल्लर की पत्नी उसे फांसी पर चढ़ाने के मुद्दे पर NHRC के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) केजी बालकृष्णन से मिले, जिसके बाद आयोग की सिफारिश आयी है.

NHRC के बयान में कहा गया है, ‘आयोग इस बात की जोरदार सिफारिश करता है कि कैदी के करीबी रिश्तेदारों को उससे मिलने का मौका दिया जाए. आयोग की सिफारिश केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जाती है.’

आयोग के सूत्रों ने बताया कि भुल्लर की बीवी के साथ अकाली दल के नेताओं ने अध्यक्ष से मिलने का वक्त मांगा था, जिसके बाद उन्होंने फैसला किया कि पूरा आयोग प्रतिनिधिमंडल की बात सुने. आयोग ने यह सिफारिश इस पृष्ठभूमि में की है कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु से अंतिम समय में उसके परिवार के सदस्यों को उससे नहीं मिलने दिया गया और उसे फांसी पर चढ़ा दिया गया.

Advertisement
Advertisement