एनआईए गुवाहाटी ने असम राइफल्स की रोड ओपनिंग पार्टी पर दो साल पहले हुए हमले के मामले में शुक्रवार को मणिपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने उसे इंफाल की विशेष अदालत में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे पूछताछ के लिए 20 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
गिरफ्तार आरोपी प्रियो कुमार मेइतेई पुत्र स्वर्गीय एल नबा मेइतेई इंफाल ईस्ट जिले का निवासी है. आरोपों के अनुसार वह आतंकवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ऑफ मणिपुर (पीएलए) और रिवॉल्यूशनरी पीपल्स फ्रंट (आरपीएफ) से जुड़ा है. गौरतलब है कि प्रियो, 15 नवंबर 2017 को असम राईफल्स की रोड ओपनिंग पार्टी पर हमले के मामले में आरोपी है. एनआईए इस मामले में जांच कर रही है.
शुरुआती जांच के बाद उसके प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की बात सामने आई थी. जानकारी के अनुसार मेइतेई आतंकवादी संगठन पीएलए/आरपीएफ की 252 मोबाइल बटालियन के साथ जुड़ा है और वह इसका सेकेंड इन कमांड है. जांच में इस बटालियन और एमएनएफ द्वारा संयुक्त रूप से असम राइफल्स पर हुए हमले को अंजाम देने की बात सामने आई.NIA, Guwahati arrested one accused in Imphal today in connection with an ambush laid on ROP of 4th Assam Rifles in Distt Chandel in Manipur, that resulted in death of 1 AR personnel & severe injuries to another. NIA Spl Court at Imphal has sent him to police custody for 20 days. pic.twitter.com/50YhA4JV42
— ANI (@ANI) July 5, 2019
बता दें कि 15 नवंबर 2017 को मणिपुर के चंदेल जिले में चमोल-साजिक मार्ग पर पहले से ही घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने असम राइफल्स की 4 बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला कर दिया था. असम राइफल्स के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. इस हमले में असम राइफल्स के एक जवान की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. असम राइफल्स के जवानों ने भी दो आतंकवादियों को मार गिराया था.