जम्मू-कश्मीर: बनिहाल आतंकी केस की जांच के लिए शोपियां पहुंची एनआईए टीम
जम्मू-कश्मीर के बनिहाल आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने अपनी जांच शुरू कर दी है. एनआईए की टीम शोपियां पहुंची हैं. बता दें, 30 मार्च को सुबह सवा दस बजे विस्फोटकों से लदी एक सैंट्रो कार श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी. इस कार में बनिहाल के पास एक ब्लास्ट हुआ था. इसके कारण पास से गुजर रहे सीआरपीएफ काफिले के कुछ जवानों को मामूली चोट आई थी. इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी. बनिहाल में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले की साजिश का पर्दाफाश करते हुए राज्य पुलिस ने एक पीएचडी स्कॉलर समेत 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा था कि बनिहाल में सीआरपीएफ काफिले पर हमले की साजिश हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने रची थी.पुलिस के मुताबिक, इसका कमांडर पाकिस्तानी आतंकी मुन्ना बिहारी था. पुलिस ने बताया कि इस मामले में सुरक्षाबलों ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी की स्टूडेंट विंग जमात-ए-तलाबा का एक सदस्य भी है.
X
- 10 जून 2019,
- (अपडेटेड 10 जून 2019, 10:17 AM IST)
जम्मू-कश्मीर के बनिहाल आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने अपनी जांच शुरू कर दी है. एनआईए की टीम शोपियां पहुंची हैं. बता दें, 30 मार्च को सुबह सवा दस बजे विस्फोटकों से लदी एक सैंट्रो कार श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी. इस कार में बनिहाल के पास एक ब्लास्ट हुआ था. इसके कारण पास से गुजर रहे सीआरपीएफ काफिले के कुछ जवानों को मामूली चोट आई थी.
इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी. बनिहाल में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले की साजिश का पर्दाफाश करते हुए राज्य पुलिस ने एक पीएचडी स्कॉलर समेत 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा था कि बनिहाल में सीआरपीएफ काफिले पर हमले की साजिश हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने रची थी.
पुलिस के मुताबिक, इसका कमांडर पाकिस्तानी आतंकी मुन्ना बिहारी था. पुलिस ने बताया कि इस मामले में सुरक्षाबलों ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी की स्टूडेंट विंग जमात-ए-तलाबा का एक सदस्य भी है.