राष्ट्रीय जांच एजेंसी के डायरेक्टर जनरल शरद कुमार शुक्रवार को बर्दवान जाएंगे. एनआईए चीफ बर्दवान धमाकों का जायजा लेने के लिए जा रहे हैं. शुक्रवार सुबह ही वो कोलकाता पहुंचे और वहां से बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से बर्दवान जाएंगे. आपको बता दें कि बर्दवान धमाकों की जांच एनआईए कर रही है.
NIA चीफ बर्दवान में जांच अधिकारियों से भी मिलेंगे, साथ ही खड़गपुर में ब्लास्ट साइट का भी मुआयना करेंगे. खबर है कि वे मुर्शिदाबाद जिला जाकर उन मदरसों और ठिकानों का भी जायजा लेंगे, जहां पर ब्लास्ट की जांच के लिए एनआईए टीम ने खोजबीन की. जांच का ब्योरा लेने के बाद उनके दोपहर तक कोलकाता लौटने की उम्मीद है, जहां पर वह अपनी एजेंसी के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे.