scorecardresearch
 

दाऊद के हीरे का करोबार देखने वाले जाहिद ने भरूच मर्डर के लिए की थी फंडिंग, NIA ने कसा शि‍कंजा

दाऊद पाकिस्तान में बैठे अपने साथी जावेद चिकना के जरिए दक्षिण अफ्रीका में हीरे का कारोबार चलाता है. जाहिद मियां इस समय प्रीटोरिया में रह रहा है. भारत ने इससे पहले जाहिद मियां पर शिकंजा कसने के लिए दक्ष‍िण अफ्रीका में एमएलएटी भेजा था.

Advertisement
X
दाऊद इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम

Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी पर शिकंजा कसा है. एनआईए ने जाहिद मियां उर्फ जाओ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. जाओ दक्षि‍ण अफ्रीका में दाऊद के हीरे का कारोबार देखता है.

ये चार्जशीट पिछले शुक्रवार को भरूच में हुए बीजेपी और विहिप के नेताओं की हत्या के मामले में दाखि‍ल की गई है. चार्जशीट के मुताबिक, भरूच में नेताओं की हत्या के लिए फंडिंग की गई थी.

दाऊद पाकिस्तान में बैठे अपने साथी जावेद चिकना के जरिए दक्षिण अफ्रीका में हीरे का कारोबार चलाता है. जाहिद मियां इस समय प्रीटोरिया में रह रहा है. भारत ने इससे पहले जाहिद मियां पर शिकंजा कसने के लिए दक्ष‍िण अफ्रीका में एमएलएटी भेजा था. अब आगे जाहिद मियां को भारत प्रत्यर्पण करने के लिए एनआईए के अधिकारी प्रीटोरिया पुलिस से अगले हफ्ते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.

Advertisement

जावेद चिकना का करीबी है जाहिद मियां
अगर सबकुछ ठीक रहा तो दक्षि‍ण अफ्रीका में दाऊद इब्राहिम के हीरे का कारोबार संभालने वाला जाहिद मियां जल्द ही भारत की गिरफ्त में होगा. एनआईए से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत ने जाहिद मियां के लिए प्रीटोरिया की पुलिस के साथ ही डिप्लोमैटिक चैनल से भी प्रत्यर्पण के प्रयास शुरू कर दिए हैं. जाहिद मियां उर्फ जाओ दाऊद इब्राहिम के खास जावेद चिकना का करीबी है. जावेद चिकना इस समय कराची में रहते हुए वहां पर एक रेस्त्रां चालता है.

जाहिद के पास है दक्ष‍िण अफ्रीका की नागरिकता
एनआईए से मिली जानकारी के मुताबिक, जाहिद मियां के पास दक्षि‍ण अफ्रीका की नागरिकता भी है. उसके प्रत्यर्पण को लेकर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक जो पत्राचार हुआ है, उसमें कहा गया है कि उसे वहां से डिपोर्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि वह वहां का नागरिक है. हालांकि प्रत्यर्पण के लिए दूसरे विकल्प और कदम भी उठाए गए हैं.

हत्यारों को पैसे मुहैया करवाने का है आरोप
जाहिद मियां के ऊपर आरोप है कि उसने दक्षिण अफ्रीका में रहते हुए गुजरात के भरूच जिले में हुई दोहरी हत्या मामले में प्रीटोरिया से हत्यारों को पैसा मुहैया करवाया था. भरूच में नवंबर 2015 में संघ और बीजेपी से जुड़े दो नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

डी-कंपनी का खुला काला-चिट्ठा
एनआईए ने इस हत्याकांड में देश छोड़कर भागे मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी से जुड़े लोगो का काला चिठ्ठा अपनी चार्जशीट में खोल कर रख दिया. इस पूरे मामले में भारत की ओर से पाकिस्तान, नेपाल, सऊदी अरब को एलआर, जबकि यूएई, दक्षि‍ण अफ्रीका और यूएसए को एमएलएटी भेजा गया है. एनआईए का मानना है कि यह हत्याकांड डी-कंपनी की अंतरराष्ट्रीय मॉड्यूल की साजिश का हिस्सा है. इस मामले में एजेंसी 7 मई 2016 को 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पहले ही दाखिल कर चुकी है.

अश्फाक और शहजाद ने दिलाए हथि‍यार
भरूच दोहरे हत्याकांड में अपराधियों को हथियार दिलाने वाला अश्फाक सऊदी अरब और शहजाद दुबई में मौजूद है. एजेंसी ने उनके लिए दोनों देशों से संपर्क साधा है. इससे पहले जांच एजेंसी ने खुलासा किया था कि भरूच में हुए इस दोहरे हत्याकांड के पीछे सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काए जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश की गई थी.

चार्जशीट में भी कहा गया है कि एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल समाज के एक विशेष वर्ग के चुनिंदा लोगों को मारने की साजिश कर रहा था, जिससे समाज में वैचारिक मतभेद हो और सांप्रदायिक हिंसा फैल जाए.

Advertisement
Advertisement