scorecardresearch
 

बर्दवान बम विस्फोट में 21 पर आरोप तय

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को बर्दवान बम विस्फोट मामले में चार बांग्लादेशी नागरिकों सहित 21 लोगों के खिलाफ एक स्पेशल कोर्ट में आरोप तय किए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

Advertisement
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को बर्दवान बम विस्फोट मामले में चार बांग्लादेशी नागरिकों सहित 21 लोगों के खिलाफ एक स्पेशल कोर्ट में आरोप तय किए.

बर्दवान बम विस्फोट में आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के संलिप्त होने की आशंका है. आरोप पत्र कोलकाता में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के समक्ष दाखिल किया गया.

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया, 'चार बांग्लादेशी नागरिकों सहित 21 आरोपियों पर आतंकवादियों गतिविधियों, षड्यंत्र, भर्ती, वित्तीय सहायता और आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर चलाने, हथियार और विस्फोटक सामग्री की बरामदगी, जालसाजी और विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियमों से संबंधित आरोप तय किए गए हैं.'

बम विस्फोट दो अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के खग्रागढ़ में हुआ था, जिसमें जेएमबी के दो आतंकवादी मारे गए थे. एनआईए ने इस मामले में अब तक पड़ोसी देश बांग्लादेश सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

एजेंसी का दावा है कि जेएमबी ने कई जिलों, विशेषकर मुर्शिदाबाद, नदिया, मालदा, बीरभूम और बंगाल के बर्दवान, असम के बरपेटा और झारखंड के साहेबगंज और पाकुर जैसी विभिन्न जगहों में अपना नेटवर्क बना लिया था. बर्दवान बम विस्फोट में 15 लोगों के शामिल होने की आशंका है, जो अभी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.

एनआईए ने विस्फोट के कुछ दिनों बाद ही मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement