उधमपुर आतंकी हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी नवेद से एनआईए की पूछताछ जारी है. जांच एजेंसी ने कश्मीर घाटी के करीब दर्जन भर लोगों की पहचान की है जिन्होंने नवेद और मारे गए आतंकी मोमिन की मदद की थी.
सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश कश्मीर पुलिस को भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ आरोपी अंडरग्राउंड हो गए हैं और कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है. एनआईए का जोर अब सबूत जुटाने पर है, ताकि सभी आरोपियों के खिलाफ दोष साबित किया जा सके.
मंगलवार सुबह नवेद को जम्मू में एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नवेद से एनआईए और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साझा पूछताछ केंद्र पर पूछताछ की जा रही है.