scorecardresearch
 

जाकिर नाईक को भारत लाने के लिए हमारे पास कई लीगल ऑप्शन्स मौजूद : NIA

NIA के आईजी ने कहा कि जाकिर नाईक के खिलाफ चार्जशीट फाइल करने के अलावा IRF(इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन) और हारमनी मीडिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है. NIA के पास जाकिर के खिलाफ कई डॉक्यूमेंट्री, मौखिक और फॉरेंसिक एविडेंस मौजूद हैं.

Advertisement
X
इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक
इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक

Advertisement

इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के खिलाफ गुरुवार को एनआईए ने मुंबई के एनआईए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है चार्जशीट दाखिल करने के बाद आज तक से बातचीत में एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने कहा कि जाकिर नाईक को भारत लाने के लिए एनआईए के पास कई लीगल ऑप्शन खुले हुए हैं जिस पर एनआईए इस वक्त काम कर रही है.

यही नहीं NIA के आईजी ने कहा कि जाकिर नाईक के खिलाफ चार्जशीट फाइल करने के अलावा IRF(इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन) और हारमनी मीडिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है. NIA के पास जाकिर के खिलाफ कई डॉक्यूमेंट्री, मौखिक और फॉरेंसिक एविडेंस मौजूद हैं. हमने ये भी जानकारी दिया है कि कई लोग जाकिर के वीडियो स्पीच से प्रभावित होकर ISIS में शामिल हुए हैं. जाकिर नाईक की बहन ने बताया है कि जाकिर नाईक ने मुझे केवल पेपर पर डायरेक्टर बना रखा था पर सारे काम जाकिर नाईक खुद करता था.

Advertisement

आपको बता दें कि एनआईए ने गुरुवार को विशेष अदालत में जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें एनआईए ने यह जानकारी दी है कि जाकिर नाईक युवाओं को अपने भाषण के जरिए उकसाने और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए काम कर रहा था. जाकिर नाईक के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी यूएपीए और भारतीय दंड संगीता की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक जाकिर नाईक अपने भाषणों के जरिए इस्लाम के नाम पर न केवल युवाओं को भड़का रहा था बल्कि उसके भाषण सुनने के बाद कई युवा ISIS में शामिल हो गए. बता दें कि 51 साल का जाकिर नाईक 2016 में भारत छोड़कर भाग गया और तब से मलेशिया सहित दूसरे देशों में इधर-उधर घूम रहा है. हालांकि एनआईए जाकिर नाईक पर पूरी नजर रखे हुए है और इंटरपोल को जाकिर नाईक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का भी अनुरोध किया हुआ है.

Advertisement
Advertisement