अमेरिका में भारतीय राजदूत मीरा शंकर ने बताया कि चार सदस्यीय एनआईए दल ने मुंबई हमले के संदिग्ध डेविड कोलमैन हेडली से पूछताछ पूरी कर ली और स्वदेश रवाना हो गया.
हेडली ने मुंबई हमले की साजिश में अपना दोष कबूला था, लेकिन प्ली बारगेनिंग के तहत अमेरिकी अधिकारियों के साथ एक सौदा किया, जिसके तहत वह मृत्युदंड और भारत को प्रत्यर्पित किए जाने से बच गया. प्ली बारगेनिंग में हालांकि यह समझौता हुआ था कि हेडली विदेशी अधिकारियों से सहयोग करेगा और उससे अमेरिकी धरती पर विदेशी अधिकारी पूछताछ कर सकते हैं.
गौरतलब है कि भारत ने 49 वर्षीय हेडली से पूछताछ करने की अनुमति देने की अमेरिका से गुजारिश की थी.