scorecardresearch
 

हेडली से पूछताछ कर एनआईए स्‍वदेश रवाना

अमेरिका में भारतीय राजदूत मीरा शंकर ने बताया कि चार सदस्यीय एनआईए दल ने मुंबई हमले के संदिग्ध डेविड कोलमैन हेडली से पूछताछ पूरी कर ली और स्वदेश रवाना हो गया.

Advertisement
X

अमेरिका में भारतीय राजदूत मीरा शंकर ने बताया कि चार सदस्यीय एनआईए दल ने मुंबई हमले के संदिग्ध डेविड कोलमैन हेडली से पूछताछ पूरी कर ली और स्वदेश रवाना हो गया.

Advertisement

हेडली ने मुंबई हमले की साजिश में अपना दोष कबूला था, लेकिन प्ली बारगेनिंग के तहत अमेरिकी अधिकारियों के साथ एक सौदा किया, जिसके तहत वह मृत्युदंड और भारत को प्रत्यर्पित किए जाने से बच गया. प्ली बारगेनिंग में हालांकि यह समझौता हुआ था कि हेडली विदेशी अधिकारियों से सहयोग करेगा और उससे अमेरिकी धरती पर विदेशी अधिकारी पूछताछ कर सकते हैं.

गौरतलब है कि भारत ने 49 वर्षीय हेडली से पूछताछ करने की अनुमति देने की अमेरिका से गुजारिश की थी.

Advertisement
Advertisement