क्या आतंकी यासीन भटकल ने 21 फरवरी को हैदराबाद के दिलसुखनगर में प्लांट किया था बम? क्या हैदराबाद ब्लास्ट के पीछे है आतंक की चौकड़ी?
हैदराबाद में तीन दिन पहले हुए दोहरे धमाके की जांच के सिलसिले में आ रही है बड़ी खबर. सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को शक है कि मोस्ट वांटेड आतंकियों में एक यासीन भटकल ने ही दिलसुखनगर में बम रखा था.
गौरतलब है कि पुणे की जर्मन बेकरी में यासीन भटकल ने ही बम रखा था. पुलिस अब सीसीटीवी तस्वीर खंगाल कर अपने शक की जांच करने में जुटी है.
जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यासीन भटकल के अलावा तहसीम अख्तर वसी अख्तर शेख उर्फ मोनू, असादुल्लाह अख्तर उर्फ तबरेज और वकास उर्फ अहमद उन चार संदिग्धों में है जिन पर जांच एजेंसिय़ां शिकंजा कस रही है.