पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर जनवरी में हुए हमले के दौरान मारे गए 4 आतंकियों की शिनाख्त के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने पोस्टर जारी किए हैं. एजेंसी ने आतंकियों के शवों की तस्वीर वाले पोस्टर के जरिए लोगों से इनकी शिनाख्त की अपील की है.
एजेंसी को सूचना देने की अपील
एजेंसी ने लिखा है कि इन लाशों की शिनाख्त से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो उन तक पहुंचाने की कोशिश की जाए. एजेंसी ने पोस्टर पर अपने दिल्ली कार्यालय का पता, फोन नंबर और ईमेल दिया है.
सुरक्षित बचा लिया गया था स्टेशन
इसी साल दो जनवरी को पाकिस्तानी सीमा के नजदीक पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ था. सुरक्षा बलों की कई दिनों की रणनीति और संघर्ष में स्टेशन को सुरक्षित बचा लिया गया और 4 आतंकी ढेर कर दिए गए थे. हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच काफी सियासी गहमागहमी भी चल रही है.