scorecardresearch
 

CM पद से हटते ही जेलियांग को NIA का समन, एनएससीएन को फंड केस में होगी पूछताछ

उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. जेलियांग को मामले से संबंधित दस्तावेजों के साथ पेश होने के लिए कहा गया है.

Advertisement
X
नगालैंड के पूर्व सीएम टी.आर जेलियांग
नगालैंड के पूर्व सीएम टी.आर जेलियांग

Advertisement

नगालैंड में सत्ता के शीर्ष पद से बेदखल होते ही पूर्व मुख्यमंत्री टी.आर जेलियांग संकट में आ गए हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उन्हें नगा विद्रोही समूह द्वारा जबरन वसूली और टैक्स कलेक्शन से जुड़े केस में पूछताछ के लिए समन किया है.

दो बार नगालैंड के मुख्यमंत्री रहे नगालैंड पीपुल्स फ्रंट पार्टी के नेता टी.आर जेलियांग को एनआईए ने कल (13 मार्च) समन किया है. उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय में सुबह 10 बजे पेश होने के लिए कहा गया है. जेलियांग को मामले से संबंधित दस्तावेजों के साथ पेश होने के लिए कहा गया है.

क्या है पूरा केस

प्रतिबंधित नगा विद्रोही समूह एनएससीएन (खापलांग) को राज्य सरकार से फंड मिलने के आरोप हैं. एनआईए 2016 से इस मामले की जांच कर रही है. हाल में राज्य में हुए चुनाव से ठीक पहले एनआईए ने जेलियांग के मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े तीन वरिष्ठ अधिकारों को पूछताछ के लिए तलब किया था. जिसमें जेलियांग के ओएसडी भी शामिल थे.

Advertisement

इस मामले में पिछले साल एनआईए ने नगालैंड सरकार के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद ये बात सामने आई थी कि प्रतिबंधित NSCN(K) को चार साल के अंदर सरकारी खजाने से करीब 20 करोड़ रुपये दिए गए. आरोप है कि गलत तरीके से सरकारी पैसा इस संगठन की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए दिया गया. बता दें कि एनएससीएन-के एक उग्रवादी संगठन है, जिसके साथ सेना का टकराव होता रहा है.

बता दें कि जेलियांग की पार्टी ने हालिया चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं, लेकिन वो सरकार बनाने में नाकामयाब रही. फिलहाल, सूबे में बीजेपी समर्थित सरकार है.

Advertisement
Advertisement