इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन 'ऑपरेशन लव जेहाद माफिया' का बड़ा असर हुआ है. NIA की टीम बुधवार को स्टिंग से जुड़े टेप को लेने आजतक के दफ्तर पहुंची. NIA के डिप्टी एसपी अब्दुल कादिर सबूत लेने के लिए कोच्चि से यहां पहुंचे. NIA के मुताबिक, अभी तक जैनबा मामले में ठोस सबूत नहीं थे, लेकिन इंडिया टुडे के स्टिंग से ठोस सबूत मिले हैं.
क्या था खुलासा?
बता दें कि इंडिया टुडे ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया था कि किस तरह केरल का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) धर्मार्थ बताने की आड़ में धर्मांतरण का खेल करता है. आजतक के अंडर कवर रिपोर्टर्स ने छुपे कैमरे पर PFI के शीर्ष पदाधिकारियों के मुंह से ऐसे खुलासे कैद किए हैं जो सकते में डाल देने वाले हैं.
PFI महिला दस्ते की प्रमुख जैनबा ए. एस. ने सोमवार को ऐसे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था. जैनबा ने उन आरोपों का हवाला दिए जाने पर ये बात कही कि वे गैर मुस्लिम महिलाओं को धर्म परिवर्तन के लिए 'तैयार' करती हैं.
जैनबा पर केरल के उस मामले में अहम भूमिका निभाने का संदेह है जिसे राज्य का अपना लव जिहाद मामला बताया जा रहा है. यानी हदिया की मुस्लिम युवक शफीं जहां से शादी का मामला. हदिया का पहले नाम अखिला अशोकन था.
इस साल मई में राज्य हाईकोर्ट ने इस शादी को रद्द कर दिया था. दरअसल, महिला के पिता ने हाईकोर्ट में शादी को ये कहते हुए चुनौती दी थी कि ये आतंकी भर्ती के लिए जबरन धर्म परिवर्तन का कृत्य है. अब हदिया और शफीं जहां की अपील सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है.