scorecardresearch
 

'ऑपरेशन लव जेहाद माफिया' का बड़ा असर, सबूत लेने आजतक पहुंची NIA टीम

बता दें कि इंडिया टुडे ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया था कि किस तरह केरल का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) धर्मार्थ बताने की आड़ में धर्मांतरण का खेल करता है.

Advertisement
X
'ऑपरेशन लव जेहाद माफिया' का असर
'ऑपरेशन लव जेहाद माफिया' का असर

Advertisement

इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन 'ऑपरेशन लव जेहाद माफिया' का बड़ा असर हुआ है. NIA की टीम बुधवार को स्टिंग से जुड़े टेप को लेने आजतक के दफ्तर पहुंची. NIA के डिप्टी एसपी अब्दुल कादिर सबूत लेने के लिए कोच्चि से यहां पहुंचे. NIA के मुताबिक, अभी तक जैनबा मामले में ठोस सबूत नहीं थे, लेकिन इंडिया टुडे के स्टिंग से ठोस सबूत मिले हैं.

क्या था खुलासा?

बता दें कि इंडिया टुडे ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया था कि किस तरह केरल का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) धर्मार्थ बताने की आड़ में धर्मांतरण का खेल करता है. आजतक के अंडर कवर रिपोर्टर्स ने छुपे कैमरे पर PFI के शीर्ष पदाधिकारियों के मुंह से ऐसे खुलासे कैद किए हैं जो सकते में डाल देने वाले हैं.

PFI महिला दस्ते की प्रमुख जैनबा ए. एस. ने सोमवार को ऐसे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था. जैनबा ने उन आरोपों का हवाला दिए जाने पर ये बात कही कि वे गैर मुस्लिम महिलाओं को धर्म परिवर्तन के लिए 'तैयार' करती हैं.

Advertisement

जैनबा पर केरल के उस मामले में अहम भूमिका निभाने का संदेह है जिसे राज्य का अपना लव जिहाद मामला बताया जा रहा है. यानी हदिया की मुस्लिम युवक शफीं जहां से शादी का मामला. हदिया का पहले नाम अखिला अशोकन था.

इस साल मई में राज्य हाईकोर्ट ने इस शादी को रद्द कर दिया था. दरअसल, महिला के पिता ने हाईकोर्ट में शादी को ये कहते हुए चुनौती दी थी कि ये आतंकी भर्ती के लिए जबरन धर्म परिवर्तन का कृत्य है. अब हदिया और शफीं जहां की अपील सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है.

यहां पढ़ें स्टिंग ऑपरेशन की पूरी कहानी...

Live TV

Advertisement
Advertisement