scorecardresearch
 

एनआईए करेगी छत्तीसगढ़ में सुरक्षा खामियों की जांच: आरपीएन सिंह

कार्यकर्ताओं के काफिले पर हुए नक्सली हमले में सुरक्षा खामियां रही हैं, और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच करेगी, ताकि दोषियों को दंडित किया जा सके.

Advertisement
X

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आर. पी. एन. सिंह ने सोमवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में शनिवार को कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के काफिले पर हुए नक्सली हमले में सुरक्षा खामियां रही हैं, और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच करेगी, ताकि दोषियों को दंडित किया जा सके.

Advertisement

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, "इस मामले में सुरक्षा खामियां रही हैं और पूरे मामले की जांच एनआईए करेगी. इसके लिए जो भी जिम्मेदार पाया गया, चाहे वह केंद्र स्तर पर हो या राज्य स्तर पर, उसे दंडित किया जाएगा.'

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में शनिवार को हुए नक्सली हमले को देश पर हमला करार देते हुए उन्होंने कहा, "हम हमले में जख्मी हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'

केंद्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह ने कहा कि एनआईए का दल मामले की जांच के लिए सोमवार को छत्तीसगढ़ रवाना हो रही है.

इस बीच, कांग्रेस ने हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में शाम पांच बजे शोक सभा बुलाई है. सूत्रों के अनुसार, इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे.

Advertisement
Advertisement