scorecardresearch
 

नाइजीरिया: ईंधन का टैंकर फटा, 70 लोग जिंदा जले

नाइजीरिया में ओनित्शा के इस दक्षिण पूर्व कस्बे में एक दुर्घटनास्थल पर इकट्ठी भीड़ को तितर बितर करने के लिए कथित तौर पर पुलिस ने गोली चलायी, जिसके बाद ईंधन का एक टैंकर फट गया और 70 से अधिक लोग जिंदा जल गये.

Advertisement
X

नाइजीरिया में ओनित्शा के इस दक्षिण पूर्व कस्बे में एक दुर्घटनास्थल पर इकट्ठी भीड़ को तितर बितर करने के लिए कथित तौर पर पुलिस ने गोली चलायी, जिसके बाद ईंधन का एक टैंकर फट गया और 70 से अधिक लोग जिंदा जल गये.

धमाके की चपेट में आए कई वाहन
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ईंधन टैंकर शुक्रवार को ओनित्शा और इनुगू के बीच सड़क पर पलट गया और कई वाहन उसमें हुए धमाके की चपेट में आ गए जिनमें पांच मिनीबस भी शामिल हैं जो ठसाठस भरी थीं. अनामब्रा के राज्य पुलिस आयुक्त फिलेमन लेहा ने कहा कि वाहनों को हटाने के लिए और शवों को निकालने के प्रयास जारी हैं.

सड़क हादसे में हर महीने होती है सैकड़ों मौत
सड़क सुरक्षा निदेशक बेन एकेना ने माना कि स्थानीय सड़कों की हालत खराब है और कहा कि जल्दबाजी करने पर ऐसा हादसा दोबारा हो सकता है. उन्होंने माना कि देश में सड़कों की हालत खराब है और हर महीने हादसों में 400 से ज्यादा लोग मारे जाते हैं.

Advertisement
Advertisement