नाइजीरिया ने भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हैती के नागरिकों की मदद करने की इच्छा जताई है. भूकंप के तीव्र झटके की वजह से हैती में 50,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और एक लाख से अधिक बेघर हो गए हैं.
हैती में राहत एवं बचाव कार्य में मदद करने का ऐलान करते हुए पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजीरिया के पर्यावरण मंत्री जान ओडे ने कहा कि जानमाल की हानि उठा चुके हैती में जीवित बचे लोगों को इस सदमे से उबरने के लिए तत्काल सहायता की जरूरत है.
उन्होंने कहा, ‘पर्यावरण मंत्रालय हैती के प्रभावित नागरिकों की मदद कर रही अन्य एजेंसियों के साथ सहयोग करना चाहता है ताकि लोग सदमे से उबर सकें. पर्यावरण एक साझी विरासत है जिसकी रक्षा करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाने चाहिए ताकि मानवता को खतरे में पड़ने से बचाया जा सके.’