UIDAI के चेयरमैन पद से इस्तीफा देंगे नंदन नीलेकणि. उन्होंने बताया कि वे कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं इसलिए मार्च महीने के अंत तक इस पद से इस्तीफा दे देंगे.
सत्ता के गलियारों को इस बात को लेकर पहले से ही चर्चा है कि नंदन नीलेकणि लोकसभा चुनाव में बेंगलुरू साउथ सीट पर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. हालांकि, वे कब कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया.
सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक रहे नीलेकणि ने कहा, 'मैं अगले कुछ हफ्ते तक ही इस पद पर बना रहूंगा. मार्च महीने के अंत में इस्तीफा दे दूंगा.'
उन्होंने कहा कि आधार योजना ऐसी स्थिति में पहुंच गई है जब कोई भी इसे सुचारू ढंग से चला सकता है. नंदन से जब चुनाव क्षेत्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बेंगलुरु साउथ से टिकट मिलने पर ही तय होगा.'
नंदन नीलेकणि चुनाव तैयारी में जुट गए हैं. वे बेंगलुरू के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. वे जनता के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पानी सप्लाई और शिक्षा जैसे मुद्दों को उठा रहे हैं.
UIDAI के चेयरमैन जैसे सम्मानित पद को छोड़कर चुनाव लड़ने का खतरा उठाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैंने चुनाव हारने की कोई योजना नहीं बनाई है. बहुत बुरा होगा तो हार जाऊंगा पर 'ऐसे खतरा लेना तो जिंदगी का हिस्सा है.'
उन्होंने उम्मीद जताई कि 2015 के अंत तक करीब 90 करोड़ लोगों को आधार नंबर दे दिया जाएगा. आपको बता दें कि अब तक कुल 58.7 करोड़ आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं.